Shah Rukh Khan Birthday When Srk Was Arrested Spent Time In Jail Actor Called Editor And Said I Am In Jail Now You Be Very Scared

Shah Rukh Khan Birthday: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पिछले तीन दशक से अपनी फिल्मों के जरिए फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. उनकी हर फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. शाहरुख खान वैसे तो सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं और वह बेवजह की लड़ाई-झगड़े से दूर रहना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया था जिसकी वजह से पुलिस उन्हें चलती शूटिंग के बीच से उठाकर ले गई थी. चौंक गए ना! लेकिन ये घटना 100 प्रतिशत सच है. आज यानी 2 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन होता है. इस मौके पर हम आपको किंग खान से जुड़ी इस सच्ची घटना के बारे में बताते हैं.
क्या है पूरा मामला?
आप लोगों ने शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर कई बार जेल की हवा खाते होगा, लेकिन एक बार सच में उन्हें पुलिस स्टेशन पर पूरा दिन बिताना पड़ा था. इस घटना के बारे में एक्टर ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. तो आइये जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है? शाहरुख खान ने कुछ समय पहले डेविड लेटरमैन के शो में खुद खुलासा किया था कि मैगजीन में उनके बारे में एक आर्टिकल छपा था, जिससे वह बहुत नाराज हो गए थे. उन्होंने गुस्से में आकर मैगजनी के एडिटर को कॉल किया. एडिटर ने जवाब में शाहरुख से कहा कि वह इस आर्टिकल को मजाक की तरह लें, ये सिर्फ मजाक था.
भारी पड़ा एडिटर से पंगा
शाहरुख खान ने बताया कि उन्होंने अपना आपा खो दिया था और फिर वह मैगजीन के ऑफिस पहुंच गए. वहां पर उन्होंने जमकर गाली-गलौच की, लेकिन मामला यही खत्म नहीं हुआ बल्कि और बढ़ गया. इस घटना के बाद शाहरुख खान फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तभी वहां पर पुलिस पहुंच गई और उन्हें साथ चलने को कहा. शाहरुख को लगा कि पुलिसवाले उनके फैंस हैं और इसलिए वे सेट पर उनसे के लिए आए हैं, लेकिन थोड़ी देर बाद ही शाहरुख को अहसास हुआ कि मैगजीन के एडिटर की शिकायत पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आई है.
‘अब मैं जेल में हूं लेकिन डरा नहीं हूं’
उन्होंने आगे बताया कि वह पुलिसवालों के साथ चले गए. उस वक्त शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पहली बार छोटी सेल देखी थी. वहां पर बहुत गंदगी थी. शाहरुख खान को पूरा दिन पुलिस हिरासत में बिताना पड़ा था. हालांकि, उन्हें बेल मिल गई थी और फिर उन्होंने एडिटर को कॉल कर कहा था- ‘अब मैं जेल में हूं और मैं बिल्कुल भी नहीं डरा हूं, लेकिन अब तुम जरूर डरोगे.’
यह भी पढ़ें- 2018 में लगा खत्म हो गया करियर! 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर की ऐसी वापसी, दे डाली 2200 Cr कमाने वाली 2 फिल्में