मनोरंजन

Shah Rukh Khan Commented On Family Photo Shared By Wife Gauri Khan On Instagram

Shah Rukh Khan On Gauri Khan: हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के ग्रैंड लॉन्चिंग इवेंट में किंग खान और उनकी फैमिली सहित तमाम देश और दुनिया के सेलेब्स ने शिरकत की थी. इस इवेंट की तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन सबके बीच शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपनी अपकमिंग बुक को लेकर पोस्ट किया था जिस पर किंग खान ने भी मजेदार कमेंट किया.

गौरी की पोस्ट पर शाहरुख ने किया मजेदार कमेंट
गौरी ने ब्लैक ड्रेस में Khans की एक फैमिली तस्वीर पोस्ट की थी. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “परिवार वह है जो एक घर बनाता है … पेंग्विनइंडिया कॉफी टेबल बुक के लिए एक्साइटेड हूं … जल्द ही आ रही है.” गौरी की इस पोस्ट पर शाहरुख खान ने भी मजेदार कमेंट किया. किंग खान ने लिका, “यार गौरी तुमने कितने खूबसूरत बच्चे बनाए हैं!!!!” बता दें कि इस कपल के तीन बच्चे हैं आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान.



 

गौरी की पोस्ट पर तमाम सेलेब्स भी कर रहे कमेंट
गौरी की इस पोस्ट पर तमाम सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं. फिल्म मेकर फराह खान ने लिखा, “नजर उतारो.” वहीं एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, करिश्मा कपूर, अमृता राव, फिल्म मेकर जोया अख्तर, सिंगर शिल्पा राव और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​ने भी पोस्ट पर रिएक्शन दिया है.

गौरी खान की जल्द कॉफी टेबल बुक होने वाली है लॉन्च
इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान जल्द ही ‘माई लाइफ इन डिजाइन’ नाम की एक नई कॉफी टेबल बुक लॉन्च करेंगी. एबरी प्रेस द्वारा पब्लिश इस बुक से रीडर्स उनकी जर्नी के बारे में जान पाएंगे. इस बुक में खान फैमिली की एक्सक्लूसिव तस्वीरें भी होंगी. जिनमें शाहरुख, उनके तीन बच्चे और उनका फेमस मुंबई घर, मन्नत शामिल हैं.

खास बात ये है कि शाहरुख ने गौरी की किताब के लिए Foreword लिखी है जिसमें उनकी कुछ खास डिजाइन प्रोजेक्ट को फोटो और उनके प्रोसेस के साथ दिखाया जाएगा. गौरी ने उन लोगों के लिए टिप्स भी शेयर किए हैं जो इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहते हैं. उनके कुछ फेमस बॉलीवुड क्लाइंट्स में करण जौहर, जैकलीन फर्नांडीज, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और रणबीर कपूर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-Bholaa Box Office Collection: पहले मंडे टेस्ट में फेल हुई ‘भोला’, पांचवें दिन इतना किया कलेक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button