मनोरंजन

shah rukh khan confirms his upcoming film title is king for first time directing by pathaan director siddharth anand

Shah Rukh Khan Confirms King Title: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को पर्दे पर देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. शाहरुख खान की आखिरी सोलो फिल्म 2023 में डंकी रिलीज हुई थी. 2024 में सुपरस्टार की कोई फिल्म पर्दे पर नहीं आई और अब फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ का इंतजार है. अब तक शाहरुख खान ने ‘किंग’ को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. लेकिन अब उन्होंने फिल्म के टाइटल को लेकर बात की है.

शाहरुख खान हाल ही में दुबई में एक इवेंट में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने ‘किंग’ का टाइटल और साथ ही डायरेक्टर का नाम का कंफर्म किया. उन्होंने कहा- ‘मैं इसे सिर्फ यहां शूट नहीं कर रहा हूं, मैं इसे कुछ महीनों में मुंबई में भी शूट करूंगा, जब मैं वापस जाऊंगा. शाहरुख ने आगे साफ किया कि उनकी अपकमिंग फिल्म का पठान से खास कनेक्शन है. क्योंकि ‘किंग’ के डायरेक्टर भी ‘पठान’ को डायरेक्ट करने वाले सिद्धार्थ आनंद हैं.’

सिद्धार्थ आनंद को शाहरुख खान ने बताया ‘सख्त’
किंग खान ने कहा- “मेरे डायरेक्टर, जो सिद्धार्थ आनंद हैं, बहुत सख्त हैं. उन्होंने पठान बनाई. वो बहुत सख्त हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को फिल्म के बारे में मत बताएं कि आप इसमें क्या कर रहे हैं. इसलिए मैं आपको बता नहीं सकता लेकिन मैं आपको तसल्ली दे सकता हूं कि ये आपको एंटरटेन करेगी, आपको मजा आएगा.’

Image

शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म का टाइटल ‘किंग’ कंफर्म
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ के टाइटल के बारे में बात करते दिए शाहरुख ने कहा- ‘मैंने कई टाइटल का इस्तेमाल किया. अब हमारे पास टाइटल खत्म हो गए हैं. अब शाहरुख खान ‘किंग’ में शाहरुख खान के रूप में हैं. थोड़ा शो-ऑफ होगा.’  

Image

फिल्म में शाहरुख खान संग दिखेंगी बेटी सुहाना 
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में सुपरस्टार की बेटी सुहाना खान के होने की भी खबरें हैं. सुहाना ने साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म द आर्चीज से एक्टिंग डेब्यू किया था. ‘किंग’ के साथ वे बड़े पर्दे पर डेब्यू करेंगी.

ये भी पढ़ें: बैकलेस ब्लाउज, डीपनेक ड्रेस… ‘देवा’ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने इन लुक्स से लूटा फैंस का करार, देखें फोटोज



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button