मनोरंजन

Shah Rukh Khan Dunki To Release On December 21 In International Markets Makers Have Big Plans

Dunki Release Date: शाहरुख खान (Shah Ruk Khan) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जवान (Jawan) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये साल शाहरुख खान के ही नाम रहने वाला है. साल की शुरुआत में पठान, फिर मिड में जवान और आखिरी में डंकी लेकर आ रहे हैं. शाहरुख और राजकुमार हिरानी की डंकी क्रिसमस वीक में रिलीज होने के लिए तैयार हो रही है. फिल्म का एडिटिंग का काम चल रहा है. इंडिया में ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी लेकिन मेकर्स ने इसे विदेशों में किसी और दिन रिलीज करने का प्लान बनाया है.

डंकी में शाहरुख खान और तापसी पन्नू की जोड़ी नजर आने वाली है. पहली बार ये जोड़ी फैंस को बड़े पर्दे पर नजर आएगी. साथ ही फिल्म में विक्की कौशल का अहम किरदार है. राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इंडिया ही नहीं विदेशों में भी इसका इंतजार हो रहा है.

विदेशों में कब रिलीज होगी डंकी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक डंकी के ग्लोबल हिट बनने की उम्मीद है और सभी स्टेकहोल्डर इसे इंडियन सिनेमा की तरफ से ग्लोबल हिट बनाना चाहते हैं. जवान की कैंपेनिंग में साउथ मार्केट पर फोकस किया गया था लेकिन डंकी की बारी में रेड चिलीज ग्लोबली अपील करने वाली है. मेकर्स ने इसे लेकर बड़े प्लान्स बनाएं हैं और 21 दिसंबर को इंटरनेशनल मार्केट में रिलीज करने का प्लान बनाया है. हॉलीवुड की वजह से फिल्म को फायदा होगा.

फुल डे शो होंगे डंकी के शो
सोर्स के मुताबिक डंकी विदेशों में 21 दिसंबर को पूरी तरह से रिलीज होगी. फिल्म के सिर्फ नाइट प्रीमियर शो नहीं होंगे बल्कि फुल डे शो होंगे. ये आइडिया इसलिए लाया गया है ताकि लोगों से रिव्यू सुनने के बाद लोग वीकेंड पर ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखने जाएं. इंटरनेशनल बेल्ट में शाहरुख खान बहुत बड़ा नाम है और हॉलीडे की मदद से डंकी चार क्रिसमस के हॉलीडे से पहले चार दिनों में ही शानदार कलेक्शन कर लेगी.

सालार से होगा क्लैश
प्रभास की सालार भी क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. अब डंकी और सालार का क्लैश होने वाला है. अब देखना होगा कौन-सी फिल्म किस पर भारी पड़ती है क्योंकि क्लैश की वजह से दोनों ही फिल्मों को नुकसान झेलना पड़ने वाला है.

ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: पाखी ने परिवार के सामने खोला ये बड़ा राज, आने वाले एपिसोड में दिखेगा जबरदस्त ट्विस्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button