मनोरंजन

shah rukh khan honoured with Pardo Alla Carriera award at Locarno Film Festival said namaskar dhanyawad | Shah Rukh Khan को मिला Pardo Alla Carriera Award, लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में बोले

Shah Rukh Khan Recieved Pardo Alla Carriera Award: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने एक शानदार अचीवमेंट अपने नाम कर ली है. सुपरस्टार को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 2024 में पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड से नवाजा गया है. 10 अगस्त को अपने नाम ये खास अवॉर्ड करने वाले किंग खान ने लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में अपनी खुशी का इजहार भी किया. 

Image

फॉर्मल लुक में डैशिंग अंदाज
पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड लेने पहुंचे शाहरुख खान के इवेंट से वीडियो और फोटोज भी वायरल हो रहे हैं. इस दौरान उन्हें ब्लैक शर्ट-पैंट के साथ मैचिंग ब्लेजर पहने फॉर्मल लुक में देखा गया. अवॉर्ड हासिल करने के बाद शाहरुख खान ने एक लंबी स्पीच दी. ट्रॉफी को दिखाते हुए उन्होंने कहा- ‘ये बहुत भारी है.’ इसके बाद उन्होंने ट्रॉफी को एक साइड रख दिया.

लोकार्नो को बताया खूबसूरत, कल्चरल और क्रिएटिव
शाहरुख खान ने कहा- ‘मैं लोकार्नो के इस बेहद खूबसूरत, बेहद कल्चरल, बेहद क्रिएटिव और बेहद हॉट शहर में इतनी चौड़ी बांहों के साथ मेरा स्वागत करने के लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो मैं स्क्रीन पर दिखाता हूं उससे कहीं ज्यादा चौड़ी है. इतने सारे लोग एक छोटे से चौराहे पर भरे हुए हैं और इतना वॉर्म है, ये बिल्कुल भारत में घर होने जैसा है. इसलिए मुझे यहां बुलाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. पिछली दो शामें अद्भुत रही हैं.’

फैन को कहा- आई लव यू टू
किंग खान की इस स्पीच के दौरान एक फैन ने उन्हें चीखकर ‘आई लव यू’ कहा. इसपर शाहरुख ने कहा- ‘आई लव यू टू, सीरियस स्पीच के बाद सारा ड्रामा जारी रहना चाहिए. ये लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल है, हम सभी को इंटेलेक्चुअल होने की जरूरत है, ठीक है?’

Image

Image

‘नमस्कार और धन्यवाद’
इसके बाद शाहरुख खान ने बताया कि उनकी इटालियन भाषा और कुकिंग सुधर रही है. उन्होंने कहा- ‘मेरा दिन शानदार रहा, खाना अच्छा रहा, मेरी इटालियन भाषा में सुधार हो रहा है और मेरी कुकिंग में भी सुधार हो रहा है. मैं पास्ता और पिज्जा भी बना सकता हू. मैं यहां लोकार्नो में सीख रहा हूं. मैं आपको तहे दिल से और भारत की तरफ से धन्यवाद देना चाहता हूं. नमस्कार और धन्यवाद, गॉड ब्लेस यू.’

ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुईं तमन्ना भाटिया, डिनर डेट पर दिखा कपल का रोमांटिक अंदाज



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button