मनोरंजन

Shah rukh Khan leaves for Switzerland to attend 77th Locarno Film Festival

Shah Rukh Khan 77th Locarno Film Festival: बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) शुक्रवार की सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं. जहां से एक्टर स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हुए हैं. खबरों की मानें तो शाहरुख खान स्विट्जरलैंड में 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शामिल होंगे. जहां उन्हें प्रतिष्ठित पार्डो अला कैरियरा असकोना-लोकार्नो अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा. ये अवॉर्ड सेरेमनी 10 अगस्त 2024 को पियाज़ा ग्रांडे में होने वाली है.  

इस अवॉर्ड से सम्मानित होंगे शाहरुख खान

77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान को 30 साल से ज्यादा के करियर और 100 से ज्यादा फिल्मों में ग्लोबल सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा. वहीं अवॉर्ड शो के बाद 11 अगस्त को शाहरुख सिनेमा ग्रैनरेक्स में एक सार्वजनिक बातचीत में हिस्सा लेंगे. इसके लिए होने वाले इवेंट को अब एक बड़े वेन्यू में शिफ्ट किया गया है और इसका लाइवस्ट्रीम भी किया जाएगा, ताकि दुनिया भर के फैंस ग्लोबल आइकन को सुन सकें.


पारडो अल्ला कैरिएरा एस्कोना-लोकार्नो अवॉर्ड्स, जो पहले फिल्म के दिग्गज जैसे क्लाउडिया कार्डिनेल और हैरी बेलाफोनेट को मिल चुका है. अब शाहरुख खान के शानदार करियर की उपलब्धियों को सम्मान करेगा. ये सम्मान शाहरुख खान के रोल को सेलिब्रेट करता है, जो बॉलीवुड को ग्लोबल स्टेज पर ऊपर उठाने में मदद करता है और भारत की सिनेमाई विरासत को भी स्वीकार करता है. 77वां लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल 7 अगस्त को शुरू हुआ, जो 17 अगस्त, 2024 को समाप्त होगा.

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

बता दें शाहरुख खान चार साल बाद 2023 में ‘पठान’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की थी. फिल्म ब्लॉकबस्टक रही थी. इसके बाद वो ‘जवान’ और ‘डंकी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नजर आए. इन फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी.

वहीं इन दिनों शाहरुख खान अपने अगले प्रोजेक्ट के काम में बिजी चल रहे हैं, जिसका नाम ‘किंग’ बताया जा रहा है. सुजॉय घोष की निर्देशित इस फिल्म में एक्टर के साथ उनकी लाडली बेटी सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी होंगे.

ये भी पढ़ें –

इस फिल्म के किरदार से बेहद डर गए थे सलमान खान, जानें क्यों दी थी कभी फॉलो ना करने की सलाह

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button