Shah Rukh Khan Pathaan Break Yash Starrer Kgf 2 Opening Day Box Office Collection Record

Shah Rukh Khan Pathaan Box office Collection: बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है.ओपनिंग डे पर किंग खान की फिल्म ‘पठान’ ने रिकॉर्डतोड़ कमाई के साथ हर किसी को हैरान कर दिया है, जिसके चलते हर तरफ ‘पठान’ की चर्चा हो रही है. अब खबर आ रही है कि रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ‘पठान’ ने साउथ सिनेमा के सुपरस्टार यश (Yash) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF 2) को पीछे छोड़ दिया है.
‘केजीएफ 2’ से आगे निकली ‘पठान’
फिल्म ‘पठान’ की रिलीज से पहले रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग से अंदाजा तो पहले ही लगाया जा रहा था कि शाहरुख खान की ये फिल्म ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर कमाई की सुनामी ला देगी. आलम ये है कि ‘पठान’ पहले दिन दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है. इस बीच मशहूर ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने’पठान’ के रिलीज के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. जिसके मुताबिक शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ ने भारत में ओपनिंग डे पर 54 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. इसके साथ ही ‘पठान’ ने यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ 2’ को पहले दिन की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार यश की ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने ओपनिंग डे पर 53.95 करोड़ का कलेक्शन किया था. ऐसे में अब साफ तौर पर कहा जा सकता है कि ‘पठान’ साउथ सिनेमा की ‘केजीएफ 2’ पर भारी पड़ी है.
#Pathaan Day 1 India 🇮🇳 opening ₹ 54 Crs Nett..
A new All-time record.. 🔥
Early estimates..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) January 26, 2023
शाहरुख ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड
‘पठान’ (Pathaan) की इस जबरदस्त ओपनिंग के साथ ही शाहरुख खान ने खुद की फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले बात की जाए रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म की तो बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार वह फिल्म साल 2014 में आई ‘हैप्पी न्यू ईयर’ (Happy New Year) थी, जिसने ओपनिंग डे पर 44.97 करोड़ बंपर कलेक्शन किया था. ऐसे में ‘पठान’ अब शाहरुख खान के करियर के सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
Pathaan Box Office Collection Day 1: ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बिगाड़ा मौसम, ओपनिंग डे पर शाहरुख खान की फिल्म ने की रिकॉर्डतोड़ कमाई