मनोरंजन

shah rukh khan promise to children at zee cine awards shared experience when films were not working made pizza at home

Shah Rukh Khan Promise To Family: शाहरुख खान के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में किंग खान अपने बच्चों सुहाना खान, आर्यन खान और अबराम से एक खास वादा करते दिख रहे हैं और साथ ही अपने उस बुरे दौर को याद कर रहे हैं जब उनकी फिल्में थिएटर्स में कमाल नहीं दिखा पा रही थीं और एक्टर ने फिल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया था.

दरअसल बीते दिनों ही जी सिने अवार्ड्स 2024 में शाहरुख खान को उनकी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया था. शाहरुख खान को कई सालों बाद अपनी एक्टिंग के लिए कोई अवॉर्ड मिला है जिसे लेकर एक्टर ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने अवॉर्ड लेने के बाद स्टेज पर एक इमोशनल स्पीच दी और टीम का शुक्रिया अदा किया.

स्ट्रगल के दिनों को किया याद
अवॉर्ड शो से वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं, ‘मुझे अवॉर्ड मिले कुछ समय हो गया है, 8-9 साल हो गए. एक छोटी सी बात है थोड़ी पर्सनल है, वो भी बताऊंगा. कुछ 4-5 साल पहले कुछ फिल्में नहीं चली तो मुझे बहुत बुरा लगा रहा था. फिर मैंने फिल्में करना छोड़ दिया घर बैठ गया. पिज्जा बनने लग गया, रोटी बनाने लग गया. बच्चों के साथ खेलने लग गया. फिर 3-4 साल तक कोविड बीच में आया.’

बच्चों और फैमिली से किंग खान का खास वादा
एक दूसरे वीडियो में शाहरुख खान को अपने बच्चों और फैमिली से खास वादा करते देखा जा सकता है. वे कहते हैं, ‘यह मैसेज मेरे बच्चों और मेरी वाइफ के लिए है कि जब तक तुम्हारा बाप जिंदा है, एंटरटेनमेंट जिंदा है.’ 

4 साल बाद शाहरुख का शानदार कमबैक
बता दें कि शाहरुख खान ने 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद पिछले साल ‘पठान’ के जरिए पर्दे पर वापसी की थी. उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही. इसके बाद वे ‘जवान’ और ‘डंकी’ में दिखाई दिए. ये दोनों फिल्में भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहीं. 

ये भी पढ़ें: Shaitaan Worldwide Collection: अजय देवगन-आर माधवन ने बॉक्स ऑफिस को किया काबू, दुनिया भर में ‘शैतान’ का शानदार कलेक्शन



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button