मनोरंजन

Shah rukh khan reaction on Indian cricket team victory parade at Marine Drive in Mumbai watch video

Shah Rukh Khan post for Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता. टीम इंडिया भारत आई तो पीएम नरेंद्र मोदी से मिली और अब मुंबई में एक रोड शो हुआ जिसमें टीम इंडिया ने जीती हुई ट्रॉफी के साथ एक परेड किया.

इस वीडियो को पीटीआई ने X हैंडल पर पोस्ट किया जिसे शाहरुख खान ने अपने X हैंडल से शेयर किया. साथ ही शाहरुख ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की.

शाहरुख खान वैसे भी टीम इंडिया की तारीफ में कुछ ना कुछ कहते रहते हैं. इस बार तो भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्डकप जीता तो शाहरुख काफी गदगद हैं. मुंबई में होने वाले परेड का वीडियो शाहरुख ने शेयर करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा.

शाहरुख खान ने की ‘टीम इंडिया’ की तारीफ

शाहरुख खान टीम इंडिया की तारीफ करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा है. एक्टर ने लिखा ‘एक भारतीय होने के नाते ऐसा मूमेंट देखकर…इन लड़कों (टीम इंडिया) को देखकर खुश भी हूं और इमोशनल भी हूं और मुझे गर्व भी है. यह देखना कि हमारे लड़के हमें इतनी महान ऊंचाइयों तक ले जाते हैं. मेरी टीम इंडिया, आप सभी को प्यार…और अब रात भर डांस करो. बीसीसीआई और जय शाह को बहुत बहुत बधाई और पूरा सहयोगी स्टाफ जिसने पर्दे के पीछे खूब मेहनत करते हैं जिससे टीम इंडिया आगे बढ़ सकें!!’

बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टीम इंडिया के भारत आने का इंतजार हर भारतीय को था. अब जब टीम इंडिया का विक्ट्री परेड मुंबई में को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. मुंबई में टीम इंडिया की पूरी तैयारी थी और अब वीक्टरी वीडियो सामने आया है जिसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ‘बॉर्डर’ से एक महीने बाद रिलीज हुई थी ये मेगाहिट सस्पेंस-थ्रिलर, हीरोइन का नेगेटिव रोल देख कांप गई थी दर्शकों की रूह, जानें फिल्म का नाम



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button