Shah Rukh Khan Revealed He Personally Answer Fans Questions During Ask SRK Session

Shah Rukh Khan On Ask SRK Session: शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर हैं. किंग खान की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में हैं और उन्हें बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है. फिलहाल शाहरुख खान अपनी लाइफ का बेहद खूबसूरत फेज एंजॉय कर रहे हैं. दरअसल एक्टर ने इस साल बैक-टू-बैक दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं और फैंस अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ का इंतजार कर रहे हैं.
इन सबके बीच शाहरुख खान हमेशा अपने फैंस से भी जुड़े रहते हैं. किंग खान अक्सर सोशल मीडिया पर AskSRK सेशन होस्ट कर फैंस के सवालों के का मजाकिया जवाब देकर दिल जीतते रहते हैं. हालांकि फैंस को ये शक भी रहता है कि आस्क एसआरके सेशल में एक्टर उनके सवालों के खुद जवाब देते हैं या उनकी टीम रिप्लाई करती है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहरुख खान ने खुद सच्चाई बता दी है.
क्या AskSRK सेशन में शाहरुख खुद देते हैं फैंस के सवालों का जवाब?
बता दें हाल ही में अपने बर्थडे पर एक फैंस से मुलाकात और बधाई के दौरान, शाहरुख ने कहा कि वह पर्सनली आस्क एसआरके के दौरान सवालों के जवाब देते हैं, न कि उनकी टीम रिप्लाई करते है. वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहरुख खान कहते नजर आ रहे हैं कि वह बहुत शर्मीले हैं और सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं.
शाहरुख आगे कहते हैं, “बहुत से लोग मुझसे यह सवाल पूछते हैं- ‘क्या मेरी टीम आस्क एसआरके का जवाब दे रही है?’ नहीं. मैं उन सभी का जवाब देता हूं. कई बार लोग सोचते हैं कि मेरे सोशल मीडिया पर लिखी गई कोई भी बात…बेशक, जब बात काम और बाकी सब चीजों की होती है, तो मैं अपनी टीम की मदद लेता हूं. मैं उनसे पूछता हूं, रिक्वेस्ट करता हूं कि अगर यह फिल्म के बारे में है तो कुछ लिखें. लेकिन सोशल मीडिया पर मैं जो पर्सनल बातें लिखता हूं, वह बिल्कुल मेरे द्वारा लिखी जाती हैं.
SRK clears the doubt that all the #AskSRK questions are answered by him and not his team plus the personal things are written by him as well! #SRKDay pic.twitter.com/i5tg2N2zXi
— mizan (@mizsayani) November 3, 2023
शाहरुख खान वर्क फ्रंट
शाहरुख खान ने साल 2023 की शुरुआत में ‘पठान’ से धमाल मचाया था और हाल ही में ‘जवान’ भी ब्लॉकबस्टर रही है और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वहीं अब साल के एंड में यानी क्रिसमस पर शाहरुख अपनी मच अवेचेड फिल्म ‘डंकी’ के साथ पर्दे पर गदर मचाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में किंग खान ने अपने 58वें बर्थडे के मौके पर इस फिल्म की टीजर 1 रिलीज किया था. जिसमें एक्टर एक्शन अवतार से अलग सिंपल किरदार में नजर आ रहे हैं. ये फिल्म चार दोस्तों की कहानी है जो लंदन जाने की कोशिश में लगे हैं. फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट तापसी पन्नू नजर आएंगीं. फिल्म में विक्की कौशल भी हैं. फिलहाल फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 90s की इस खूबसूरत हसीना से शादी रचाने वाले थे अजय देवगन, काजोल की एंट्री ने बिगाड़ दिया पूरा खेल!