मनोरंजन

Shah Rukh Khan Trained Alia Bhatt For Lip Syncing For Song Tum Kya Mile Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani

Shahrukh Khan Trained Alia Bhatt: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’  बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वही इस बीच फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने खुलासा किया कि भले ही शाहरुख खान ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिखाई नहीं दिए लेकिन इसके बावजूद वे कहीं न कहीं फिल्म का हिस्सा थे. बता दें कि दर्शकों को उम्मीद थी कि फिल्म में किंग खान का कैमियो होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

फिल्म क्रिटिक सुचरिता त्यागी को दिए एक इंटरव्यू में करण जौहर ने खुलासा किया कि शाहरुख खान ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने ‘तुम क्या मिले’ के लिए आलिया भट्ट को लिप सिंक करना सिखाया था. कैमियो के लिए किंग खान को ऑफर न करने के सवाल पर करण ने बताया कि उन्हें पता है कि शाहरुख कभी उन्हें न नहीं कहते और ऐसे में वे बेवजह उनका कैमियो नहीं दिखाना चाहते थे.

‘शाहरुख कभी मुझे न नहीं कहते’
करण जौहर ने कहा, ‘शाहरुख कभी मुझे न नहीं कहते हैं. मुझे लगता है कि आपको वह कार्ड बहुत पास रखना होगा, क्योंकि आप जानते हैं कि मैं इसका इस्तेमाल करूंगा. मेरी मिस्टर खान तक उस तरह की पहुंच है, मैं बिना किसी वजह के इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहता.’ करण जौहर से पहले आलिया भट्ट ने भी इस बात का खुलासा किया था कि कैसे शाहरुख खान ने उन्हें और अपनी बेटी सुहाना खान तक को गानों के लिए लिप सिंकिंग सिखाई थी.

6 घंटे तक आलिया भट्ट को कराई प्रैक्टिस
करण जौहर ने बताया कि शाहरुख ने तुम क्या मिले गाने के लिए आलिया को 6 घंटे तक आलिया भट्ट को प्रैक्टिस कराई थी. इस बारे में बात करते हुए आगे करण ने कहा, ‘जब आप म्यूजिक पर स्लो मोशन सॉन्ग या हाई-स्पीड सॉन्ग करते हैं, तो यह दोगुना हो जाता है. लिप सिंक को कैच करने के लिए, आपको असल में ऐसा भी करना होगा, जैसे कि इसमें एक तकनीक है.’ करण ने आगे कहा कि शाहरुख सबसे बुद्धिमान व्यक्ति हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही इस तकनीक में महारत हासिल की है.

ये भी पढ़ें: ‘Don 3’ में कौन निभाएंगी रणवीर सिंह की ‘जंगली बिल्ली’ का रोल? लिस्ट में शामिल इन बड़ी एक्ट्रेसेज़ के नाम

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button