मनोरंजन

Shah Rukh Khan Used To Sing Gori Tera Gaon Bada Pyara Song For Wife Gauri Khan Watch Throwback Video | Watch: जब गर्लफ्रेंड के इलाके में जाकर ‘गौरी तेरा गांव बड़ा प्यारा’ गाते थे Shah Rukh Khan, बोले

Shah Rukh Khan Gauri Video: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और गौरी की शादी को 32 साल हो गए हैं! बॉलीवुड के सुपरस्टार और उनकी डार्लिंग वाइफ को उनके टीनएज में एक-दूसरे से प्यार हो गया था. वक्त गुजरने के साथ उनकी लव स्टोरी और बॉन्डिंग मजबूत होती गई. शाहरुख खान और गौरी ने तब शादी की थी जब एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में न्यूकमर थे.

 इन सालों के दौरान शाहरुख और गौरी की शादी रॉक सॉलिड रही है और दोनों अच्छे और बुरे के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख और गौरी बॉलीवुड के सबसे आइडियल कपल है जो हमेशा लव गोल्स सेट करते रहते हैं. वहीं इंटरनेट पर शाहरुख खान का एक थ्रो बैक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में किंग खान बताते नजर आ रहे हैं कि गौरी को डेटिंग के दौरान उन्होंने क्या-क्या पापड़ बेले थे.  

शाहरुख ने गौरी के लिए कई क्रेजी हरकतें की थी
बता दें कि वायरल हो रहे क थ्रोबैक वीडियो में शाहरुख खान यह बताते हुए नजर आ रहे हैं कि कैसे उन्होंने टीएनज में जब गौरी को डेट करना शुरू किया था तो कई क्रेजी हरकतें कीं थी. दिलचस्प बात यह है कि पठान स्टार ने खुलासा किया कि वह अपनी पत्नी की लोकैलिटी के बाहर ‘गौरी तेरा गांव बड़ा प्यारा’ गाते थे जिससे उनकी पत्नी बहुत चिढ़ जाती थी. SRK ने ये भी बताया कि जब उन्हें गौरी से प्यार हो गया था तब उन्होंने कई बेवकूफी भरी लेकिन प्यारी चीजें की जो हर लड़के ने अपनी लाइफ में कम से कम एक बार की होंगी.

गौरी तेरा गांव बड़ा प्यारा’ गाते थे शाहरुख
वीडियो में शाहरुख कहते हैं, ‘जब मैं 19 साल का था 1984 में मैंने वही किया जो उस उम्र में हर कोई करता है. मैं एक लड़की को पसंद करने लगा और उस वक्त हम जिस शब्द का इस्तेमाल करते हैं, उससे हमारा अफेयर शुरू हो गया. लड़की का नाम गौरी था, वो पंचशील में रहती थी और  मैं हौज खास में, तो मैं उसके घर जाता था या जहां आमतौर पर प्रेमी मिलते हैं – बगीचों में, डिस्को साइटों पर या रेस्तरां में, मैं वहां जाता था और उसके लिए गाना गाता था, क्योंकि मैं मुश्किल से उनसे मिल पाता था. “

तो, मुझे बस जाकर उनके इलाके में यह गाना गाना था, जो ‘गौरी तेरा गांव बड़ा प्यारा’ था. मेरी पत्नी को यह कभी पसंद नहीं आया … (अब वह मेरी पत्नी है). उसे यह कभी पसंद नहीं आया. उसे ये बहुत चीप लगता था कि मैं इस तरह गाता था.”

 


शाहरुख की सबसे बड़ी स्ट्रेंग्थ रही हैं गौरी खान

यकीनन बॉलीवुड के पावर कपल की बेहद प्यारी लव स्टोरी रही है. शाहरुख खान ने हमेशा इस बात का जिक्र किया है कि गौरी ने हमेशा जरूरत पड़ने पर उन्हें आइना भी दिखाया है और वे उनकी सबसे बड़ी पिलर ऑफ स्ट्रेग्थ हैं. आज कपल अपने तीन बच्चों आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान के साथ हैप्पी लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 13: जानें कब से शुरू होगा ‘खतरों के खिलाड़ी 13’? रोहित शेट्टी के शो में दिख सकते हैं ये टीवी सितारे



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button