मनोरंजन

Shah Rukh Khan Was Disappointed with his helicopter entry scene in Kabhi Khushi Kabhi Gham Nikhil Advani Revealed | K3G के ग्रैंड हेलीकॉप्टर एंट्री सीन से निराश थे शाहरुख खान, इस डायरेक्टर ने किया खुलासा, बोले

Sah Rukh Khan Helicopter Entry In K3G: करण जौहर की ‘कभी खुशी कभी गम’ बॉलीवुड की आइकॉनि फिल्मों में से एक है. इस मूवी के कई सीन यादगार हैं. इनमें से एक हेलीकॉप्टर लैंडिंग के साथ शाहरुख खान की ग्रैंड एंट्री का भी सीन है जिसे काफी पसंद किया गया था. वहीं ‘कभी खुशी कभी गम’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने वाले निखिल आडवाणी ने हाल ही में साइरस सेज़ के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि फिल्म में शाहरुख खान की ग्रैंड हेलीकॉप्टर एंट्री बहुत निराशाजनक थी. उन्होंने ये भी शेयर किया कि ‘रोमांस के किंग’ होने के बावजूद, शाहरुख खान वास्तव में लव स्टोरीज से नफरत करते हैं.

शाहरुख  ‘कभी खुशी कभी गम’ के हेलीकॉप्टर सीन से हो गए थे निराश
साइरस सेज़ पर बातचीत के दौरान उस सीन को याद करते हुए निखिल ने कहा, “जब हमने उन्हें (शाहरुख खान) को बताया कि कभी खुशी कभी गम में उनकी एंट्री हेलीकॉप्टर से होती है तो उन्हें लगा कि वह हेलीकॉप्टर से कूदने जा रहे हैं, जबकि उन्हें बस नीचे उतरना था. यह सीन जया बच्चन के बारे में ज्यादा था कि उन्हें अपने बेटे के आने का एहसास उसके जमीन छूते ही हो जाता है.” वहीं शाहरुख खान इस सीन से काफी निराश थे. फैंस आज भी ‘कभी खुशी कभी गम’ में शाहरुख खान की आइकॉनिक एंट्री को सेलिब्रेट करते हैं.

इंटरव्यू में आगे निखिल आडवाणी ने खुलासा किया कि ‘बॉलीवुड के बादशाह’ ने अपनी ग्रैंड एंट्री का अपना विजन देखा था, लेकिन जैसा उन्होंने सोचा था वैसा नहीं हुआ.

K3G के ग्रैंड हेलीकॉप्टर एंट्री सीन से निराश थे शाहरुख खान, इस डायरेक्टर ने किया खुलासा, बोले- 'एक्टर को लगा था उन्हें जंप...

क्या है ‘कभी खुशी कभी गम’ की कहानी? 
कभी खुशी कभी गम में शाहरुख खान ने अमीर रायचंद परिवार के बेटे राहुल की भूमिका निभाई है. उनका किरदार इमोशनल है और अपने परिवार से गहराई से जुड़ा हुआ है, लेकिन राहुल को उस वक्त एक बड़े संघर्ष का सामना करना पड़ता है जब उसे एक गरीब लड़की से प्यार हो जाता है, जिसका किरदार काजोल ने निभाया है. अपने प्यार को पाने के लिए राहुल अपने पिता के खिलाफ चला जाता है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर ने अहम रोल प्ले किया था.

शाहरुख खान वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो शारुख खान सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित एक एक्साइटिंग अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे. इस प्रोजेक्ट में पहली बार है  सुपरस्टार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे, फैंस इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

ये भी पढें:-‘डॉन’ के लिए शाहरुख खान नहीं ये सुपरस्टार था फरहान अख्तर की पहली पसंद, जानिए फिर कैसे हुई बादशाह की एंट्री

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button