मनोरंजन

Shah Rukh Khan Was Shy To Show His Abs In Pathaan Jhoome Jo Pathaan Choreographer Bosco Martis Shares Bts Picture

Shah Rukh Khan Abs In Pathaan: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म के पहले गाने ‘बेशर्म रंग (Besharam Rang)’ को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. ‘पठान’ का दूसरा गाना ‘झूमे जो पठान’ भी आज रिलीज हो गया है. नया गाना जो काफी हद तक SRK के कैरेक्टर ‘पठान’ के इर्द-गिर्द घूमता है. गाने को बॉस्को-सीजर (Bosco Martis) ने कोरियोग्राफ किया है. 

‘पठान’ के लिए ‘किंग खान’ ने बनाई जबरदस्त फिटनेस
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान एकदम सुपर सेक्सी फिजिक के साथ एब्स भी जमकर फ्लॉन्ट कर रहे हैं. बेशर्म रंग गाने में किंग खान की फिटनेस देख लोग दंग रह गए. शाहरुख खान ने ‘झूमे जो पठान’ गाने में भी शानदार परफॉर्म किया है. अब सोशल मीडिया पर गाने को कोरियग्राफ करने वाले बॉस्को मार्टिस (Bosco Martis)ने सेट से शाहरुख के साथ एक तस्वीर शेयर की, साथ में एक नोट भी लिखा है. बॉस्को ने खुलासा किया कि, SRK इस गाने में अपने एब्स दिखाने से शरमा रहे थे.  

कोरियोग्राफर ने चुपके सी शाहरुख की फोटो
बॉस्को मार्टिस ने लिखा, “यह बेशक मेरे इंस्टा पेज पर मौजूद सबसे अच्छी तस्वीरों में से एक है. इस तस्वीर को पाने के लिए बहुत भाग्यशाली रहा हूं, मुझे पता है कि आप इसे क्लिक करने में बहुत शर्मीले थे, और आप अपने एब्स दिखाने में भी इतने शर्मीले थे सर, यह मेरे लिए जीवन भर के लिए एक क़ीमती पल है. बहुत बहुत धन्यवाद @iamsrk हमको आगे बढ़ाने और इस तस्वीर के लिए पोज़ देने के लिए. यह सब और तस्वीर का श्रेय @poojadadlani02 को जाता है. मैंने वास्तव में इसे चुरा लिया है. 

आशा है कि हम सभी अपने शानदार #पठान का आनंद लेंगे. दीपिका पादुकोण आप ग्लैमर की प्रतीक हैं. शानदार और सुपर हॉट दिख रही हैं. मेरी टीम को मेरी शुभकामनाएं.”

News Reels


बता दें कि, ‘पठान’ भले विवादों में है लेकिन फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है. फिल्म का संगीत विशाल शेखर ने तैयार किया है, जबकि अरिजीत सिंह और सुकृति कक्कड़ ने नये गाने ‘झूमे जो पठान’ को गाया है. ‘पठान’ में जॉन अब्राहम भी अहम रोल में हैं और फिल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें- विवाद के बीच कोरिया पहुंचा ‘बेशर्म रंग’…कोरियन बैंड BTS ने किया दीपिका पादुकोण से भी मस्त डांस



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button