विश्व

Shahid Afridi Bull Viral Video For Sacrificing Rare Breed Bull Worth Lakhs On Eid

Shahid Afridi Bull Viral Video: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी एक बार फिर मुश्किल में फंस गए हैं. बकरीद के मौके पर अफरीदी ने कुछ ऐसी हरकत कर डाली, जिससे उनकी चौतरफा किरकिरी हो रही है. दरअसल, उन्होंने कुर्बानी के लिए एक ऐसा सांड दिया, जिसकी कीमत चार करोड़ थी. अफरीदी और कीमती बैल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर यूजर्स उन पर भड़क गए. 

गौरतलब है कि पाकिस्तान आर्थिक कंगाली के दौर से गुजर रहा है. लोग अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए तरस रहे हैं. देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मदद के लिए दुनियाभर के देशों के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर करोड़ों के बैल की कुर्बानी दे रहा है. यही बात लोगों को रास नहीं आ रही है. जिस वजह से यूजर्स अफरीदी की जमकर आलोचना कर रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अफरीदी के ‘एसएएफ’ नामक एनजीओ ने दुर्लभ नस्ल का एक बैल खरीदा था, जिसकी बलि चढ़ा दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, 43 वर्षीय अफरीदी ने इसे अपने फाउंडेशन के माध्यम से गरीबों को दान करने का दावा किया है. 

अफरीदी के साथ साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह भी आलोचकों के निशाने पर हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों ने लोगों से अफरीदी के NGO को सपोर्ट करने की बात कही थी, साथ ही फाउंडेशन को दान भी दिया था. 

हरभजन और युवी को हुआ था अफसोस 

गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी अक्सर भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं. भज्जी और युवी ने मानवता के नाते भले ही अफरीदी के फाउंडेशन को दान दिया था लेकिन जल्दी ही उन्हें अपनी गलती पर पछतावा होने लगा. जिसके बाद हरभजन ने कहा कि उन्हें अफरीदी को अपना दोस्त कहने में शर्म महसूस होती है.

ये भी पढ़ें : China New Foreign Law: चीन का ये नया कानून वेस्टर्न देशों से लगने वाले बैन पर लगाएगा रोक! जानें ड्रैगन का क्या है असली प्लान



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button