खेल

IND Vs AUS ICC Picks Exciting Players Battle In India Vs Australia Test Series Here Know The Complete List

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बेहद अहम है. वहीं, इस बीच आईसीसी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के 5-5 क्रिकेटरों को चुना है, जिसके बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आपसी जंग देखने को मिल सकती है. आईसीसी की इस लिस्ट में विराट कोहली और पैट कमिंस जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी आपसी जंग-

विराट कोहली बनाम नाथन लियोन
रोहित शर्मा बनाम पैट कमिंस
चेतेश्वर पुजारा बनाम जोश हेजलवुड
रवि अश्विन बनाम डेविड वार्नर
रवींन्द्र जडेजा बनाम स्टीव स्मिथ

नागपर में खेला जाएगा पहला टेस्ट

आईसीसी के मुताबिक, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों के बीच आपसी जंग देखने को मिल सकती है. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसके बाद 17 फरवरी से 21 फरवरी तक दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट का आयोजन 1 मार्च से 5 मार्च तक धर्मशाला में होगा. वहीं चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पहला वनडे मुंबई, दूसरा वनडे विशाखापट्टनम और तीसरा वनडे चेन्नई में खेला जाएगा. यह मैच 22 मार्च को आयोजित होगा. फिलहाल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम इंडिया के पास है. भारतीय टीम आखिरी बार ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसी की सरजमीं पर हराकर सीरीज जीती थी.

ये भी पढ़ें-

WIPL 2023: वीमेन्स प्रीमियर लीग की टीमों के लिए बने नए नियम, जानें फाइनल में पहुंचने का क्या होगा समीकरण

VIDEO: ‘Baby Calm Down’ गाने पर शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने किया डांस, वीडियो देख फैंस कर रहे तारीफ



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button