Shahid Kapoor Did Not Take A Single Penny For His Hit Film Haider As His Fees Low Budget Shraddha Kapoor | इस हिट फिल्म के लिए Shahid Kapoor को नहीं मिली फूटी-कौड़ी! एक्टर ने कहा

Shahid Kapoor On Haider Fees: शाहिद कपूर बीते दिनों जब वी मेट 2 बनाए जाने को लेकर चर्चा में थे. अब एक्टर अपनी हिट फिल्म ‘हैदर’ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. इस फिल्म में उनके किरदार को काफी सराहा गया और एक्चर ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का खिताब भी अपने नाम किया. वहीं अब शाहिद कपूर ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी फिल्म ‘हैदर’ के लिए कोई फीस चार्ज नहीं की थी.
शाहिद कपूर की फिल्म ‘हैदर’ उनके करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म कंपैनियन को दिए एक इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने ‘हैदर’ के लिए फीस न लेने की वजह बताई. उन्होंने कहा, ‘वे मुझे बर्दाश्त नहीं कर सकते थे. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मुझे फीस देनी होगी तो फिल्म का बजट सही नहीं होगा क्योंकि यह एक बहुत ही प्रैक्टिकल टॉपिक था.’ शाहिद ने आगे कहा- ‘उन्हें नहीं पता था कि फिल्म कामयाब होगी.’
फ्री में क्यों की ‘हैदर’?
शाहिद कपूर ने फिल्म को फ्री में करने के पीछे की वजह रिवील की और कहा, फिल्म बनाने के लिए एक बहुत ही ध्यान खींचने वाला प्रोडक्ट था और इसलिए मैंने कहा, ‘हां, मैं इसे फ्री में बनाऊंगा.’ बता दें कि ‘हैदर’ साल 2014 में रिलीज हुई थी जो कि कश्मीर और विलियम शेक्सपियर के हेमलेट पर बेस्ड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी.
‘कोई शक’ में दिखेंगे शाहिद
शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में नजर आए थे. अब शाहिद इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म ‘कोई शक’ में दिखाई देंगे. फिल्म को मलयालम फिल्ममेकर रोशन एंड्रयूज डायरेक्ट करेंगे. फिलहाल फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर के सेकंड वीक से शुरू हो सकती है.