Shaitaan Advance Booking Day 1 Ajay Devgn R Madhavan Film Pre Ticket Sale Release on 8th March

Shaitaan Advance Booking Day 1: यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ इन दिनो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में ही अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई कर ली है. वहीं अब अजय देवगन और आर माधवन स्टारर ‘शैतान’ भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस हॉरर थ्रिलर फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इन सबके बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है. चलिए यहां जानते हैं ‘शैतान’ ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में अब तक कितना कलेक्शन कर लिया है.
‘शैतान’ की कितनी हुई एडवांस बुकिंग
शैतान की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. पहले लिमिटेड लोकेशन पर फिल्म के लिए प्री टिकट बुकिंग खोली गई थी लेकिन बीते दिन ऑनलाइन टिकट-बुकिंग प्लेटफॉर्म पर कुछ और शो जोड़े गए हैं. वहीं पहले दिन के लिए फिल्म के एडवांस बुकिंग के आकंड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट डे के लिए ‘शैतान’ के पूरे देश में हिंदी के लिए 2डी फॉर्मेट में 15 हजार 145 टिकटों की बुकिंग हो चुकी है. जिससे फिल्म ने 37.41 लाख का कलेक्शन कर लिया है. फिलहाल अभी फिल्म को रिलीज होने में पांच दिन है और इस दौरान ‘शैतान’ के एडवांस बुकिंग में अच्छा खासा कलेक्शन करने की उम्मीद है.
Here’s a list of things you should do to ensure that kisi #Shaitaan ki nazar aap par asar na kar paaye!
Book your tickets now!
Taking over cinemas on 8th March 2024.@ajaydevgn @ActorMadhavan #Jyotika @imjankibodiwala #JyotiDeshpande @KumarMangat… pic.twitter.com/VxsYHGPVIW
— Jio Studios (@jiostudios) March 4, 2024
‘शैतान’ के ट्रेलर को मिला है शानदार रिस्पॉन्स
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों से काफी शानादर रिस्पॉन्स मिला. ‘दृश्यम 2’ की सुपर सक्सेस के बाद, ‘शैतान’ में एक बार फिर अजय देवगन ने फैमिली मैन के तौर पर कमबैक किया है.वहीं एक खौफनाक खलनायक के रूप में आर माधवन ने सारी लाइमलाइट बटोर ली है. ओवरऑल ट्रेलर के बाद से फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है.
‘शैतान’ स्टार कास्ट
‘शैतान’ का निर्देशन विकास बहल ने किया है. इससे पहले बहल ने ‘क्वीन’ और ‘सुपर 30’ जैसी फिल्मों का भी डायरेक्शन किया था. ‘शैतान’ की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगर और आर माधवन के अलावा ज्योतिका, जानकी बोदीवाला और अंगद राज ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियो, पैनोरमा स्टूडियो और देवगन फिल्मस ने मिलकर किया है. ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज होने वाली है.
और पढ़ें: Shoaib ने पूरा किया पत्नी को दिया वादा, ‘झलक दिखला जा’ होते ही इस खास जगह फैमिली संग निकले एक्टर