मनोरंजन

Shaitaan Trailer Ajay Devgn Jyotika R Madhavan starrer supernatural thriller

Shaitaan Trailer: अजय देवगन इन दिनों अपनी मचअवेटेड सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म शैतान को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो बेहद दमदार नजर आ रहा है. ट्रेलर में अजय अपने परिवार को एक शैतानी शक्ति से बचाते हुए नजर आ रहे हैं. 

बेटी के लिए शैतानी शक्ति से भिड़े अजय देवगन
ट्रेलर में देखा जा सकता है कि एक शैतान अजय देवगन के घर पर जबरदस्ती घूस आता है और उसकी बेटी पर काला जादू कर उसे अपनी कठपुतली बना लेता है. वहीं फिल्म में शैतान बने आर माधवन अपने खूंखार अंदाज में लोगों को डराते हुए नजर आ रहे हैं. अपनी बेटी की बेबस हालात देख अजय देवगन अपना आपा खो बैठते हैं और वह शैतान से लड़ पड़ते हैं.  

ये भी पढ़ें: Rakul Preet-Jackky Wedding Outfit: रकुल प्रीत सिंह ने अपनी ड्रीमी वेडिंग के लिए चुना इस डिजाइनर का लहंगा, चिकनकारी शेरवानी पहन खूब जचे जैकी भगनानी

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button