Shamli: न फिकर, न शर्म! डायल 112 के ऑफिस में छलकाए गए जाम, कैमरे में कैद हुए शराब पार्टी करते पुलिसकर्मी | Shamli alcohol Party In DIAL 112 office, Police Men captured IN CCTV, Video goes viral


डायल 112 के ऑफिस में छलकाए गए जाम
ऐसा माना जाता है कि कोर्ट से पहले एक पुलिस स्टेशन ही होता है जिसे न्याय का मंदिर कह सकते हैं. यहां से लोगों को उम्मीद होती है कि कहीं वहां बैठने वाले पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में दिन रात पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी निभाएंगे, उनको न्याय दिलाएंगे. लेकिन उम्मीदें तब टूटती हैं जब ये बात साफ दिखाई देती है कि जिन पुलिसकर्मियों पर हमारी सुरक्षा की इतनी अहम जिम्मेदारी है वह ही उसे सही से नहीं निभाते हैं, ऐसे में जनता कैसे पुलिसवालों पर भरोसा करेगी? ताजा मामला यूपी के शामली से सामने आया.
शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में स्थित डायल 112 के ऑफिस में शराब पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यहां ऑफिस में ही दो पुलिसकर्मी वर्दी में और एक बिना वर्दी के बैठे हुए दिख रहे हैं. वहीं ऑफिस की मेज पर शराब के जाम दिख रहे है. शराब पार्टी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन की काफी किरकिरी हो रही है.
ऑफिस के अंदर ही चल रही शराब पार्टी
पुलिस कर्मियों के द्वारा शराब पार्टी की यह तस्वीर शामली जनपद के डायल 112 ऑफिस के अंदर की है. यहां पुलिसकर्मी ड्यूटी पर ही तैनात रहते हुए ऑफिस में देर रात शराब का मजा ले रहे थे. वहीं मेज पर ही पुलिस कर्मियों ने जाम छलकाए. घटना का वीडियो जहां पुलिस कर्मियों के काम पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है तो वहीं पुलिस के ड्यूटी पर कारनामों की भी पोल खोल रहा है.
तीनों पुलिसकर्मी निलंबित
घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा. हालांकि डायल 112 पुलिस विभाग अब इस मामले को दबाने में जुटा है. वहीं जब इस मामले में उच्च अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने अभी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से पुलिस पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं. फिलहाल तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.