लाइफस्टाइल

Shaniwar Upay Do These 5 Upay On Saturday Rid Shani Sade And Dhaiya Bad Effects

Shaniwar Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी-न-किसी देवी-देवता की पूजा के लिए समर्पित होता है. इसी तरह शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. शनि देव न्याय के देवता हैं. इसलिए इन्हें न्यायधीश और दंडाधिकारी कहा जाता है. क्योंकि शनि देव व्यक्ति को कर्मों के अनुसार फल देते हैं.

 शनिवार के दिन जो व्यक्ति शनि देव की विधि-विधान से पूजा करता है, उससे शनि देव प्रसन्न रहते हैं और कभी दंड नहीं देते. साथ ही ऐसे लोगों की सभी इच्छाएं भी शनि देव पूरी करते हैं. लेकिन शनि देव अगर किसी से रुष्ट हो गए या जन्म राशि के आधार पर साढ़े साती या शनि की ढैय्या का प्रभाव हो तो ऐसे लोगों के जीवन में तमाम तरह की परेशानियां लगी रहती है.

ऐसे लोगों को खासकर शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करनी चाहिए. शनि की साढ़े साती और ढैय्या के प्रभाव से बचने के लिए आप शनिवार के दिन इन उपायों को भी कर सकते हैं. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं.

शनिवार के दिन करें ये 5 उपाय, प्रसन्न होंगे शनि देव

  • शनिवार के दिन काले तिल का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. इस दिन गरीब या जरूरतमंदों में काले तिल का दान करना चाहिए.
  • शनि देव की पूजा करते समय आप नीलम रत्न की माला या अगूंठी पहन कर पूजा करें. इससे भी शनि देव प्रसन्न होते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी रत्न बिना ज्योतिषी सलाह के धारण न करें.
  • शनिवार के दिन पूजा करते हुए शनि देव के प्रभावशाली मंत्र ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’ का जाप करें. इससे शनि की साढे साती और ढैय्या का प्रभाव कम होता है.
  • शनिवार के दिन पीपल वृक्ष की पूजा कर परिक्रमा करें और इसमें कच्चा सूत बांधे. साथ ही आप पीपल के पत्तों की माला भी शनि देव को चढ़ा सकते हैं. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं.
  • हनुमान जी की पूजा करने वाले भक्तों को भी शनि देव कभी कष्ट नहीं देते हैं. इसलिए शनिवार के दिन शनि देव के साथ ही हनुमान जी पूजा करने का विधान है. शनिवार के दिन शनि देव के साथ ही हनुमान जी पूजा करने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और सभी संकटों से मुक्ति मिलती है.

ये भी पढ़ें: Shani-Ganesh Story: शनि की वक्री दृष्टि से जब गणेशजी भी बच नहीं सके, नजर पड़ते ही धड़ से अलग हो गया सिर

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button