मनोरंजन

shankaracharya invited salman khan dwarka know what actor replied watch video

Shankaracharya And Salman Khan: देश दुनिया में चर्चा में रही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाड़ले अनंत अंबानी की शादी में अलग-अलग क्षेत्रों के बड़े-बड़े दिग्गज शमिल हुए थे. फिल्म, राजनीति, बिजनेस और क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने इस शादी में हिस्सा लिया.

वहीं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देश के कई चर्चित साधु-संत और कथावाचक भी पहुंचे थे. न्यूली वेड कपल को आशीर्वाद देने के लिए जगद्गुरु रामभद्रचार्य से लेकर शंकराचार्य तक पहुंचे थे. बता दें कि ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में शिरकत की थी.

सलमान खान ने जोड़े शंकराचार्य के सामने हाथ

अनंत-अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से जुड़े वीडियो और तस्वीरें काफी चर्चा में रही. ऐसा ही एक वीडियो अब सामने आया है जिसमें बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान शंकराचार्य के सामने हाथ जोड़े हुए नजर आ रहे हैं. उनके पास खड़े उनके बॉडीगार्ड शेरा भी आध्यात्मिक गुरु को हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए दिखें.

द्वारका आने के न्योते पर क्या बोले सलमान खान?

एक्स पर एक यूजर ने सलमान खान का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो अनंत और राधिका की शादी का है. इसमें शंकराचार्य देखने को मिल रहे हैं. हालांकि उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में ये क्लियर नहीं हो पाया कि ये ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद हैं या द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती. यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ‘अंबानी की शादी में गुरु शंकराचार्य से बातचीत करते हुए सलमान खान.’

वीडियो में आप देख सकते है कि सलमान खान को शंकराचार्य जी की तरफ से द्वारका आने के लिए  खा जाता है. उनसे कहा जाता है कि, आप लोग आइएगा द्वारका. इस पर सलमान कहते हैं कि. ‘जरूर जरूर. मेरी बहनें आती रहती है.’ इसके बाद सलमान ने शंकराचार्य जी के सामने हाथ जोड़कर उन्हें प्रणाम किया. 

अनंत-राधिका की शादी में सलमान ने मचाई धूम

सलमान अनंत-राधिका के वेडिंग रिसेप्शन को छोड़कर उनके हर फंक्शन में नजर आए. उन्होंने दोनों की संगीत सेरेमनी में कपल के साथ जमकर डांस किया था. वहीं वे दोनों की हल्दी सेरेमनी में भी नजर आए थे. इसके अलावा 12 जुलाई को हुई शादी और फिर 13 जुलाई को आयोजित की गई आशीर्वाद सेरेमनी में भी सलमान खान ने शिरकत की थी.

यह भी पढ़ें: जावेद जाफरी के बेटे को अंबानी ने दिया 30 करोड़ का गिफ्ट? अनंत-राधिका को मिलाने के लिए मिला बंगला! जानें सच



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button