Sharad Pawar On Karnataka Election Said Congress Will Defeat BJP Lok Sabha Election Opposition Unity

Sharad Pawar On Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार ने बताया कि उन्हें क्या लगता है कि कौन यहां इलेक्शन जीत सकता है.
पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार ने कहा कि कांग्रेस के पास कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने का अच्छा मौका है. उन्होंने कहा, ”दो तरह के इलेक्शन होते हैं. एक केंद्र में सरकार बनाने के लिए राष्ट्रीय चुनाव तो दूसरी तरफ राज्य में सत्ता में आने के लिए इलेक्शन होता है. मेरा मानना है कि किसी भी प्रदेश का चुनाव लोकसभा इलेक्शन से अलग होता है. केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में बीजेपी की सरकार नहीं है. ऐसे में मुझे लगता है कि कर्नाटक इलेक्शन कांग्रेस जीतेगी.
शरद पवार ने क्या कहा?
पवार ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा कि आप देखिए मध्य प्रदेश में चुनाव हुआ तो कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी. हालांकि बाद में विधायक बीजेपी के साथ चले गए. ऐसे ही राजस्थान, दिल्ली, पंजाब , पश्चिम बंगाल और पंजाब सहित कई ऐसे राज्य है जहां कि बीजेपी सत्ता में नहीं है.
‘कांग्रेस को नजरअंदाज नहीं कर सकते’
पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि विपक्षी दलों को एक साथ कुछ करना होगा. ऐसा नहीं हुआ तो बीजेपी को हराना मुश्किल है. हमारे पास इसको लेकर कॉमन प्रोग्राम होना जरूरी है. उन्होंने आगे बताया कि कुछ राजनीतिक पार्टियां चाहती हैं कि कांग्रेस विपक्षी एकता में ना हो लेकिन सबसे पुरानी पार्टी को नजरअंदाज नहीं कर सकते.
बता दें कि विपक्षी पार्टियों की मीटिंग को लेकर हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और शरद पवार सहित कई नेताओं से बात की थी. हालांकि यह बैठक कब होगी और कहां होगी? इसको लेकर कुछ तय नहीं हुआ है. आए दिन विपक्षी एकता को लेकर कोशिश हो रही लेकिन क्या होगा यह तो भविष्य में ही पता चलेगा.