Sharad Pawar Resignation Ajit Pawar Said NCP Chief Needs Some Days To Rethink Resignation | Sharad Pawar Resign: महाराष्ट्र में फिर पलटेगी रोटी! शरद पवार ने अजित से क्यों कहा

Sharad Pawar Resignation: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार के इस्तीफे के एलान के साथ ही महाराष्ट्र की सियासत में उबाल आ गया है. इस बीच एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा कि हम सब शरद पवार से मिले और कार्यकर्ताओं की मांग पर ध्यान देने की गुजारिश की. अजित ने कहा कि शरद पवार ने इस मामले में फैसला लेने और सोचने के लिए दो-तीन दिन का समय मांगा है.
एनसीपी नेता अजित पवार ने मंगलवार (2 मई) को शरद पवार के इस्तीफे के एलान के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से धरना खत्म करने और वापस लौटने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमने उन्हें (शरद पवार) बताया कि कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है. हमने उन्हें ये भी बताया कि पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि एक कार्यकारी अध्यक्ष के साथ वह पार्टी चीफ बने रहें. इस पर फैसला लेने के लिए उन्हें दो-तीन दिन चाहिए.
दो-तीन दिन का इंतजार करना होगा- अजित पवार
महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले शरद पवार ने मंगलवार को इस्तीफे का एलान कर राज्य की सियासत में भूचाल ला दिया था. हालांकि, इसके तुरंत बाद ही कई एनसीपी नेताओं ने शरद पवार से उनका फैसला वापस लेने का अनुरोध किया. अजित पवार ने कहा कि रोहित पवार, छगन भुजबल और अन्य नेताओं ने मुंबई में एनसीपी चीफ के आवास पर उनसे मुलाकात की. उन्होंने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से दो से तीन दिन इंतजार करने को कहा है.
कमेटी चुनेगी अगला अध्यक्ष
एनसीपी का अगला चीफ कौन होगा, इसका फैसला करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है. शरद पवार ने इस्तीफे के एलान के बाद कार्यक्रम में कहा कि मैं अध्यक्ष पद के चुनाव पर फैसला करने के लिए एनसीपी सदस्यों की एक समिति बनाने की सिफारिश कर रहा हूं. इस समिति में प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, केके शर्मा, पीसी चाको, अजित पवार, जयंत पाटिल, सुप्रिया सुले, छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, अनिल देशमुख, राजेश टोपे, जितेंद्र आव्हाड, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, जयदेव गायकवाड़, राष्ट्रवादी महिला कांग्रेस की अध्यक्ष फौजिया खान, धीरज शर्मा, राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस की सोनिया दूहन शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: