खेल

IPL 2023: LSG Won The Match By 5 Runs Against MI At Ekana Cricket Stadium

LSG vs MI, IPL 2023 Match 63: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 रनों से जीत हासिल की. 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने एक समय 90 के स्कोर तक कोई विकेट नहीं गंवाया. हालांकि, रोहित और ईशान के पवेलियन लौटने के साथ लखनऊ की टीम को मुकाबले में वापसी का मौका मिला और उन्होंने मैच को 5 रनों से अपने नाम किया. मुंबई की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 172 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने 2-2 विकेट हासिल किए.

आखिरी ओवर में मुंबई को बनाने थे 11 रन

आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी. क्रीज़ पर सेट बल्लेबाज़ टिम डेविड और विस्फोटक खिलाड़ी कैमरून ग्रीन थे. लखनऊ के कप्तान ने गेंद मोहसिन खान को सौंपी. फिर क्या था मोहिसन ने कमाल कर दिया और मुंबई को पांच रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस ओवर में मुंबई के बल्लेबाज़ एक बाउंड्री भी नहीं लगा सके. 

रोहित और इशान ने मुंबई को दी बेहतरीन शुरुआत

178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को कप्तान रोहित शर्मा और इशान किशन ने बेहतरीन शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवरों में ही टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 58 रनों तक पहुंचा दिया. इसके बाद 8 ओवरों का खेल जब खत्म हुआ तो मुंबई का स्कोर 74 रनों तक पहुंच गया था.

इस मुकाबले में मुंबई को पहला झटका पारी के 10वें ओवर में 90 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा. रोहित शर्मा को इस मैच में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपना शिकार बनाया. रोहित 25 गेंदों में 37 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.

लखनऊ को मिला वापसी का मौका, मुंबई की रन गति पर लगा ब्रेक

रोहित शर्मा के पवेलियन लौटने के साथ लखनऊ की टीम को इस मुकाबले में वापसी का भी मौका मिल गया. मुंबई इंडियंस ने अपना दूसरा विकेट 103 के स्कोर पर इशान किशन के रूप में गंवा दिया जो 59 रन बनाकर रवि बिश्नोई का शिकार बने. यहां से मुंबई की रन गति पर एक ब्रेक लगता हुआ दिखाई दिया.

115 के स्कोर पर मुंबई को तीसरा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा जो 7 रन बनाकर यश ठाकुर की गेंद पर बोल्ड हुए. 131 के स्कोर पर मुंबई को चौथा झटका नेहल वढेरा के रूप में लगा जो 16 रन बनाकर मोहसिन खान का शिकार बने. इसके बाद टीम ने 145 के स्कोर पर अपना 5वां विकेट विष्णु विनोद को रूप में गंवा दिया.

मुंबई को आखिरी 2 ओवरों जीत के लिए चाहिए थे 30 रन

मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में 18 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए थे. इसके बाद 19वें ओवर में टीम ने 2 छक्के और चौके की मदद से कुल 19 रन बनाकर मैच में पूरी तरह से वापसी कर ली. मुंबई को पारी के आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 11 रनों की दरकार थी, लेकिन टीम सिर्फ 5 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी.

लखनऊ के लिए गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने 2-2 विकेट जबकि मोहसिन खान ने 1 विकेट हासिल किया. अब लखनऊ ने इस जीत के साथ अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को भी जिंदा रखा हुआ है.

लखनऊ की पारी में मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पांड्या ने खेली बेहतरीन पारियां

इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी देखी जाए तो टीम ने एक समय 35 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. यहां से कप्तान क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस के बीच में चौथे विकेट के लिए 59 गेंदों में 82 रनों की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली. क्रुणाल पांड्या 49 रनों की पारी खेलने के बाद रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने आखिरी के 4 ओवरों में निकोलस पूरन के साथ मिलकर 60 रनों की साझेदारी करते हुए लखनऊ का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 177 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. स्टोइनिस के बल्ले से 47 गेंदों में 89 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली.

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: मैदान के अलावा ट्विटर पर भी सुपरहिट है महेन्द्र सिंह धोनी की CSK, इस मामले में है टॉप पर, जानिए

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button