टेक्नोलॉजी

Amazon Sale On Redmi Note 12 5G Redmi New Launch Redmi Phone Redmi Note 12 5G Price Features Specifications Samsung Galaxy M33 5G Price Features

Redmi New Launch Phone On Amazon: 2023 में रेडमी का नया स्मार्ट फोन लॉन्च हुआ है Redmi Note 12 5G. इस फोन में दो वेरियेंट हैं और कीमत 17,999 रुपये से शुरू है. सबसे स्लीक लुक वाले इस फोन में 5G नेटवर्क है और साथ ही बाकी फीचर्स भी दमदार है. जानिये इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन और इसे किस फोन से कड़ी टक्कर मिलेगी.

Amazon All Deals And Offers


 

live reels News Reels

1-Redmi Note 12 5G के स्पेसिफिकेशन

  • Redmi Note 12 5G फोन में दो वेरियेंट हैं जिसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है. स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है
  • दूसरे मॉडल में 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है. फोन को ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है
  • फोन में 5G नेटवर्क वाली सिम है. फोन में 6.67 इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन है. इस फोन का लुक बेहद स्लिम है और थिकनेस सिर्फ 7.9mm है . ज्यादातर फोन की मोटाई इससे ज्यादा होती है.
  • इस फोन में 48MP का ट्रिपल AI कैमरा है जिसमें दूसरा मैक्रो और एक 8MP का वाइड कैमरा है. फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है
  • फोन में 5000 mAh की बैटरी है जो फुल चार्ज होने पर पूरे दिन चलेगी. साथ ही इसमें 33W की सुपरफास्ट चार्जिंग है जिससे 22 मिनट में फोन 50% चार्ज हो जायेगा.

Price And Features Of Redmi Note 12 5G


2-Samsung Galaxy M33 5G 

  • रेडमी के इस फोन का कड़ा मुकाबला Samsung Galaxy M33 5G फोन से होगा. ये भी 20 हजार रुपये से कम में बिकने वाले बेस्ट फोन है और फीचर्स में भी एक नंबर ज्यादा है.
  • इस फोन की कीमत की कीमत है 24,999 लेकिन डील में 32% का डिस्काउंट है जिसके बाद इसे 16,999.00 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन पर 15,200 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.
  • फोन में 50MP क्वाड कैमरा है जिसमें ऑब्जेक्ट इरेजर और bokeh मोड है.फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा है फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के अलावा दूसरा वेरियेंट 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज का है.
  • फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है और 25W की फास्ट चार्जिंग है. फोन में डुअल सिम है जिसमें 5G नेटवर्क का सपोर्ट है. फोन में 6.6 इंच की फुल HD Infinity-V डिस्प्ले है साथ ही गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है.

Amazon Deal On Samsung Galaxy M33 5G (Mystique Green, 6GB, 128GB Storage) | Travel Adapter to be Purchased Separately

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button