मनोरंजन

Shekhar Kapur Reveals Satish Kaushik Reject Aamir Khan From Mr India As An Assistant Director

Shekhar Kapur On Aamir Khan: हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर का जब भी जिक्र किया जाएगा तो उसमें शेखर कपूर (Shekhar Kapur)  का नाम जरूर शामिल होगा. साल 1987 में शेखर कपूर की फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ (MR. India) रिलीज हुई थी. इस फिल्म में एक्टर अनिल कपूर, दिवंगत फिल्म कलाकार सतीश कौशिक, एक्ट्रेस श्रीदेवी और अमरीश पुरी लीड रोल में मौजूद थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘मिस्टर इंडिया’ के साथ सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) भी जुड़ना चाहते थे. लेकिन सतीश कौशिक ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया. इस बात का खुलासा शेखर कपूर ने हाल ही में किया है.

‘मिस्टर इंडिया’ का हिस्सा बनना चाहते थे आमिर- शेखर कपूर

हाल ही में ‘मिस्टर इंडिया’ के डायरेक्टर शेखर कपूर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान शेखर कपूर ने बताया है कि आमिर खान बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर मेरी फिल्म के साथ जुड़ना चाहते थे. शेखर ने बताया कि- ‘उस वक्त आमिर मेरे पास कार से आए थे. वह हाथ में रेकेट और शॉर्ट्स को पहने हुए थे, क्योंकि वही सीधा खेल के आ रहे थे. सतीश कौशिक मिस्टर इंडिया में कैलेंडर की भूमिका के साथ-साथ मेरा साथ चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर थे.

उन्होंने आमिर को देखने के बाद तुरंत रिजेक्ट कर दिया. सतीश का मानना था कि वह जूनियर असिस्टेंट डायरेक्टर होकर कार से आ रहा है. जबकि उस वक्त मेरे पास कार नहीं थी. इस वजह से कहीं न कहीं आमिर मिस्टर इंडिया के साथ नहीं जुड़ पाए. जोकि मेरी हिसाब से एक शानदार फैसला था.’ 

आमिर की सफलता से खुश हूं

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शेखर कपूर ने बताया है कि- ‘मैं सतीश कौशिक के उस फैसले की काफी सराहना करता हूं. अगर सतीश उस समय आमिर को रिजेक्ट न करते तो शायद आज वह इंडस्ट्री के इतने बड़े सुपरस्टार न बन पाते. मैं आमिर खान की सफलता से बेहद खुश हूं और उस फैसले से भी जो सतीश ने लिया है.’ इस तरह से शेखर ने आमिर खान को लेकर बड़ी बात कही है. 

यह भी पढें- Shah Rukh Khan At NMACC: अंबानी के इवेंट को पठान ने किया हाईजैक, शाहरुख खान ने ‘झूमे जो पठान’ पर डांस कर लगाई आग

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button