Shilpa Shetty Raj Kundra Udaipur Vacation Actress Shared Video And Said Rural India Is Beautiful | Video: उदयपुर में फैमिली के साथ शिल्पा शेट्टी ने एंजॉय किया विंटर वेकेशन, बोलीं

Shilpa Shetty Udaipur Vacation: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हाल ही में अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) और बच्चों के साथ उदयपुर वेकेशन मनाने पहुंची थी. जहां एक्ट्रेस ना सिर्फ जंगल सफारी के मजे लिए बल्कि रूरल भारत को भी बेहद करीब से देखा. जिसकी झलक अब शिल्पा ने फैंस के साथ भी शेयर की है.
फैमिली के साथ उदयपुर पहुंचीं शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी ने अपने वेकेशन का एक खूबसूरत वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने अपनी पूरी उदयपुर ट्रिप की झलक दिखाई. वीडियो की शुरुआत शिल्पा अपने ब्रेकफास्ट के साथ करती हैं. इसके बाद इसमें कुछ झलकियां जंगल सफारी की देखने को मिलती है. इसके अलावा एक्ट्रेस के दोनों बच्चे भी वीडियो में काफी मस्ती करते हुए देखे गए.
बेटी के साथ गांव की सैर करती दिखीं शिल्पा
शिल्पा ने अपने इस वीडियो को रुरल भारत को भी काफी खूबसूरती के साथ कैप्चर किया. एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ वीडियो में दूध चलाती हुई भी दिखाई दी हैं. इसके अलावा वीडियो में मिट्टी से लिपे गए घर भी दिखाए गए. शिल्पा के वेकेशन का ये वीडियो फैमिली की हैप्पी फोटो के साथ खत्म होता है. इसे शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, ‘ग्रामीण भारत बहुत सुंदर है. माता-पिता के लिए, ‘टेक्नोलॉजी से दूर जाना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए हम अपने बच्चों के लिए एक मिसाल कायम कर रहे हैं..’
फैंस ने लुटाया शिल्पा की वीडियो पर प्यार
वहीं शिल्पा के इस वीडियो पर अब उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. साथ ही एक्ट्रेस की काफी तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘एंजॉय करो मैम..असली जिंदगी ये ही है’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘त्योहार मनाने की सबसे अच्छी जगह गांव ही होता है..’ बता दें कि शिल्पा शेट्टी आखिरी बार फिल्म ‘सुखी’ में नजर आई थी.
ये भी पढ़ें-