मनोरंजन

Shilpa Shetty Trolled For Wearing For Her Bold Outfit Users Compared Her With Uorfi Javed | बेहद डीप नेक ड्रेस पहन Shilpa Shetty हुई ट्रोल, यूजर्स बोले

Shilpa Shetty Trolling: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा सबसे ज्यादा फिट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं. इसके साथ ही वे अपनी फैशन सेंस को लेकर भी लाइमलाइट में रहती हैं. अक्सर शिल्पा अपने आउटफिट कलेक्शन को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं और जमकर तारीफ भी पाती हैं. हाल ही में शिल्पा स्टार-स्टडेड बिग इम्पैक्ट अवॉर्ड्स में स्पॉट की गई थीं. इस इवेंट में एक्ट्रेस ब्रालेस व्हाइट पैंटसूट में अपने क्लीवेज को दिखाती नजर आई. शिल्पा ने अपनी टोंड बॉडी को एक शानदार नेकलाइन में प्रेजेंट किया था जिसके बाद फैंस उनकी ब्यूटी पर फिदा हो गए.

जहां फैंस शिल्पा की फिटनेस और उनकी ब्यूटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं कुछ नेटिज़न्स का एक एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो शिल्पा के इवेंट के दौरान के लुक की तुलना इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद से भी कर दी. बता दें कि इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो  में ‘बाजीगर’ एक्ट्रेस को शटरबग्स के लिए हैप्पी पोज देते हुए देखा जा सकता है. शिल्पा ने इस दौरान  अपने आउटफिट को मैचिंग चिकनकारी जैकेट और फॉर्मल पैंट के साथ पेयर किया था और सटल मेकअप, शाइनी लिपस्टिक के साथ अपने लुक को और बेहतर बनाया था.

 




शिल्पा के लुक की उर्फी से हो रही तुलना
हालांकि एक्ट्रेस के लुक की तुलना उर्फी से करते हुए एक नेटिजन नेकमेंट किया , “उर्फी का प्रभाव पड़ गया.” एक और ने लिखा, “ये भी उर्फी बन रही है.”

शिल्पा ने सिड-कियारा की शादी में पहनी थी बेहद महंगी ड्रेस
इस बीच  शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी के रिसेप्शन में एक एक्सपेंसिल थाई-हाई स्लिट साड़ी पहनकर सुर्खियां बटोरी थीं. 47 साल की एक्ट्रेस ने एक ITRH लेबल ड्रेस पहनी थी, जिसका प्राइस 1.25 लाख रुपये था.

शिल्पा शेट्टी वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा आखिरी बार सब्बीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘निकम्मा’ में नजर आई थीं. शिल्पा अब जल्द ही रोहित शेट्टी की अपकमिंग अमेज़ॉन प्राइम वीडियो वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में दिखाई देंगी. इस शो से शिल्पा भी डीजिटल डेब्यू कर रही हैं. इसी सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और विवेक ओबेरॉय भी अहम रोल में हैं.

यह भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा के पीठ पीछे अनुज को KISS करेगी माया, वनराज को तन्हा छोड़ एक्स हसबैंड के पास जाएगी काव्या



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button