खेल

Why was Prithvi Shaw snubbed from Mumbai Vijay Hazare Trophy squad MCA latest sports news

Prithvi Shaw: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के लिए मुंबई ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया. इस स्क्वॉड में पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली. अब एमसीए ने बताया कि पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए क्यों नहीं चुना गया? एमसीए के सूत्रों ने कहा कि पृथ्वी शॉ के साथ फिटनेस की समस्या रही है. इसके अलावा उन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया है. इस खिलाड़ी को अपने फिटनेस पर काम करना चाहिए. साथ ही क्रिकेट मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

‘पृथ्वी शॉ के साथ सबसे बड़ी समस्या खराब फिटनेस’

एमसीए का मानना है कि पृथ्वी शॉ के साथ सबसे बड़ी समस्या खराब फिटनेस है. एमसीए के सूत्रों ने कहा कि अगर आप मैच देखेंगे तो सही और वास्ताविक स्थिति जान पाएंगे. पृथ्वी शॉ को अपने फिटनेस पर काफी काम करना होगा. दरअसल विजय हजारे ट्रॉफी के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद पृथ्वी शॉ ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई थी. जिसमें उन्होंने अपने आंकड़े बताए थे. हालांकि, पिछले दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ मुंबई का हिस्सा थे.

ऐसा रहा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन खास नहीं रहा था. इस बल्लेबाज ने 9 मैचों में 21.88 की एवरेज से 197 रन बनाए. हालांकि, पृथ्वी शॉ की टीम मुंबई चैंपियन बनी. बताते चलें कि पिछले दिनों आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने पृथ्वी शॉ पर बोली नहीं लगाई. इस तरह पृथ्वी शॉ अनसोल्ड रहे. इसके बाद से पृथ्वी शॉ की फिटनेस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं, अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए नहीं चुना जाना युवा बल्लेबाज के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद कप्तानी छोड़ देंगे रोहित शर्मा! पूर्व दिग्गज का बड़ा दावा

India WTC 2025 Final Scenarios: गाबा टेस्ट ड्रॉ के बाद WTC 2025 फाइनल की रेस में बढ़ीं भारत की मुश्किलें, जानें टीम इंडिया का पूरा समीकरण

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button