खेल

Should MS Dhoni Take Back Retirement For The World Cup Because Rishabh Pant Is Injured KL Rahul Fitness Issue And Sanju Samson Bad Form

Should MS Dhoni Take Back Retirement: भारतीय टीम के चयनकर्ताओं के लिए आगामी वनडे वर्ल्ड कप टीम का चयन करने से पहले कई सवालों के जवाब ढूंढना आसान काम नहीं होगा. नंबर-4 की समस्या जहां पिछले कई सालों से देखने को मिल रही है. वहीं वर्ल्ड कप में मुख्य विकेटकीपर की भूमिका में कौन-सा खिलाड़ी दिखाई देगा इसको लेकर भी सस्पेंस की स्थिति देखने को मिल रही है. ऐसे में फैंस अब धोनी की फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की मांग कर रहे हैं.

महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में खेला था. इसके बाद साल 2020 अगस्त महीने में उन्होंने संन्यास का एलान कर दिया था. धोनी के बल्ले से उस वर्ल्ड कप में सिर्फ 2 अर्धशतकीय पारी देखने को मिली थी. वहीं इसके बाद से वह सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए नजर आए हैं, ऐसे में उनका फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना नामुमकिन है.

ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद वहीं लोकेश राहुल की फिटनेस पर अभी भी संशय की स्थिति होने की वजह से आगामी मेगा इवेंट में कौन विकेट के पीछे इस जिम्मेदारी को निभाएगा चयनकर्ताओं के इस फैसले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. इस रेस में जिस एक खिलाड़ी का नाम सबसे आगे चल रहा है वह ईशान किशन का है.

ईशान ने वेस्टइंडीज के दौरे पर दिखाया बल्ले से बेहतर प्रदर्शन

ईशान किशन आगामी वनडे वर्ल्ड कप टीम में बतौर विकेटकीपर शामिल होने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. वेस्टइंडीज के दौरे पर ईशान ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया था. बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेलने वाले ईशान किशन ने तीनों ही मैचों में अर्धशतकीय पारियां खेली थी. ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस समय उनसे बेहतर विकल्प मौजूद नहीं है. एशिया कप में टीम मैनेजमेंट के पास उन्हें मध्यक्रम में आजमाने का एक शानदार मौका भी होगा.

 

यह भी पढ़ें…

Watch: बैंगलोर में प्रैक्टिस मैच खेलने उतरे श्रेयस अय्यर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button