खेल

Should Shreyas Iyer Have Got Player Of The Series Award Instead Of Cheteshwar Pujara Know Reaction

India vs Bangladesh Test Series: भारत ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को हराकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम मीरपुर ढाका में हुए दूसरे मैच में टीम इंडिया ने मेजबानों को 3 विकेट से हराया. भारत को यह मुकाबला जिताने में आर अश्विन ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने ऐन वक्त पर 42 रन की नाबाद पारी खेलकर बांग्लादेश के जबड़े से जीत छीन ली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. पहले मैच में शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा मीरपुर टेस्ट में फ्लॉफ रहे. दूसरे मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार बैटिंग की. वैसे श्रेयस ने पहले मैच में भी योगदान दिया था. इसके बाजवूद प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड चेतेश्वर पुजारा को दिया गया. यह बात क्रिकेट फैंस के हजम नहीं हुई. 

पुजारा को नहीं श्रेयस को 

चेतेश्वर पुजारा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड देने से कुछ क्रिकेट फैंस खफा हैं. श्रीजीत पणिक्कर ने ट्वीट क लिखा, पुजारा को नहीं श्रेयय अय्यर को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिलना चाहिए था. उन्होंने इस सीरीज में सिर्फ तीन पारियां खेली जो महत्वपूर्ण थीं. चटगांव में 86 रन, मीरपुर टेस्ट में 87 और नाबाद 29 रन. दूसरे टेस्ट में पुजारा का योगदान न के बराबर है. 

सुभायान चक्रवर्ती नाम के एक फैन ने लिखा, पुजारा के लिए यह सीरीज काफी अच्छी रही. वह अपने प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से खुश हुए होंगे. लेकिन मेरी पसंद श्रेयस अय्यर होते. क्योंकि उन्होंने मुश्किल हालात में रन बनाए. पहली टेस्ट में उन्होंने शानदार बैटिंग की वहीं दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में उनका बेहतरीन योगदान रहा

अवॉर्ड के लिए कौन करता है चयन

नियमों के मुताबिक, प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड का चयन कॉमेंट्री पैनल करता है. इसके अलावा दोनों टीमों के क्रिकेट दिग्गजों से सलाह ली जाती है. इस अवॉर्ड को लेकर आलोचना न हो इसलिए पैनल में मौजूद दोनों देशों के सदस्यों से सलाह ली जाती है. पैनल में आईसीसी के सदस्य भी शामिल होते हैं. वहीं अगर श्रेयस अय्यर की बात की जाए तो उन्होंने पुजारा से एक पारी कम खेली और 100 से ज्यादा औसत के साथ 202 रन बनाए. जबकि पुजारा ने 4 पारियों में 222 रन बनाए उनका औसत 74 का रहा.

यह भी पढ़ें: 

IND vs BAN: अश्विन का छूटा कैच और बांग्लादेश के हाथ से फिसला मैच, वीडियो में देखें मैच का बड़ा टर्निंग पॉइंट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button