Shraddha Kapoor Haseena Parkar was first offered to Sonakshi sinha film was super flop

Shraddha Kapoor Biggest Flop Film: श्रद्धा कपूर की साल 2024 में आई फिल्म स्त्री 2 ब्लॉकबस्टर रही थी और साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म को मिली जबरदस्त सक्सेस के बाद श्रद्धा भी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. इस मुकाम तक पहुंचने के लिए श्रद्धा को 14 साल लगे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं श्रद्धा कपूर की एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी और उस फिल्म की काफी आलोचना भी हुई थी.
श्रद्धा की ये फिल्म रही थी सुपर फ्लॉप
बता दें कि ये फिल्म श्रद्धा की ये फिल्म साल 2017 में आई थी इस फिल्म में उन्होंने लीड रोल प्ले किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही थी. ये फिल्म अपूर्व लाखिया निर्देशित ‘हसीना पारकर’ थी. ये फिल्म दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के जीवन पर आधारित थी, जो नागपाड़ा की गॉडमदर बन गईं थी. इस फिल्म में श्रद्धा ने अपने रियल भाई सिद्धार्थ कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की थी. सिद्धार्थ कपूर ने हसीना पारकर में एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी.
हसीना पारकर के लिए सोनाक्षी सिन्हा थी फर्स्ट चॉइस
रिपोर्ट्स के मुताबिक, निर्देशक अपूर्व लाखिया ने हसीना पारकर में लीड रोल के लिए सबसे पहले सोनाक्षी सिन्हा से कॉन्टेक्ट किया था. हालाँकि, सोनाक्षी उस समय इत्तेफाक (2017) को पूरा करने में बिजी थी. इसलिए उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था और श्रद्धा कपूर को इस भूमिका के लिए फाइनल कर लिया गया था.
हसीना पारकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
हसीना पारकर 22 सितंबर, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म को क्रिटिक्स से बेहद निगेटिव रिव्यू मिले थे. इस फिल्म को दर्शकों ने भी नकार दिया था. 18 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म भारत में केवल 8 करोड़ रुपये और विदेश में 1 लाख रुपये का कलेक्शन कर सकी थी. फिल्म की दुनिया भर में कमाई केवल 11 करोड़ रुपये थी .
श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्में
स्त्री 2 की सुपर सक्सेस के बाद श्रद्धा कपूर के नए प्रोजेक्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि उनके अगले प्रोजेक्ट की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन वह स्त्री 3 के साथ ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी में कमबैक करेंगी, जो 13 अगस्त, 2027 को रिलीज होगी.