मनोरंजन

Pooja Dadwal Worked With Salman Khan In Film Veergati TV Serials Aashiqui Gharana Now Doing Tiffin Service

Pooja Dadwal Flop Career: बॉलीवुड में कुछ लोगों को नाम बनाने में सालों लग जाते हैं तो कुछ लोग रातोंरात स्टार बन जाते हैं. कुछ सेलेब्स तो अचानक लाइमलाइट में आते हैं तो रोतोंरात पर्दे से गायब भी हो जाते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जिन्होंने सलमान खान के साथ एक फिल्म में काम किया और छा गईं. लेकिन उनका फेम ज्यादा दिनों तक न रहा और वे पर्दे की दुनिया से ओझल हो गईं. 

सलमान खान ने अब तक कई एक्ट्रेसेस का डेब्यू करवाया है. इस लिस्ट में डेजी शाह, सई मांजरेकर, अथिया शेट्टी, सना खान, सोनाक्षी सिन्हा, जरीन खान, स्नेहा उलाल का नाम शामिल है. इसी लिस्ट में एक नाम पूजा डडवाल का भी है जिन्होंने साल 1995 में आई फिल्म ‘वीरगति’ में सलमान खान के साथ काम किया था. यह पूजा की पहली फिल्म थी जो कि फ्लॉप रही.

टीवी में भी आजमाई किस्मत
पहली ही फिल्म के फ्लॉप होने के बाद पूजा ने टीवी की तरफ रुख किया और साल 1999 में ‘आशिकी’ और साल 2001 में ‘घराना’ में काम किया. यह दोनों ही सीरियल्स हिट रहे लेकिन इसके बावजूद पूजा की किस्मत के सितारे नहीं चमके. इसके बाद पूजा ने शादी कर ली और गोवा शिफ्ट हो गईं. यहां वे अपने हसबैंड ते साथ कसीनो संभालती थीं. साल 2018 में एक्ट्रेस को टीबी हो गया और उनकी हालत काफी बिगड़ गई.

बीमारी में सलमान खान ने की मदद
पूजा की किस्मत ऐसी रही कि जब उनके पति को उनकी बीमारी का पता चला तो उन्होंने एक्ट्रेस को मुंबई में अकेला मरता छोड़ दिया. तब न तो उनके पास पैसा था और न काम. ऐसे में उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड करके सलमान खान से मदद मांगी. इसके बाद सलमान खान ने पूजा के इलाज का सारा खर्च उठाया.

‘वीरगति’ एक्ट्रेस अब कर रहीं ये काम
साल 2020 में पूजा ने एक पंजाबी फिल्म ‘शुकराना: गुरु नानक देव जी’ के जरिए फिर अपनी किस्मत आजमानी चाही. लेकिन ये फिल्म भी फ्लॉप हो गई और अब पूजा पाई-पाई जुटाने के लिए मजबूर हैं. अब वे एक चॉल में रहकर टिफिन सर्विस चलाती हैं. अपने एक इंटरव्यू में पूजा ने बताया था कि उनके दोस्त और डायरेक्टर राजेंद्र सिंह ने उन्हें टिफिन सर्विस का काम शुरू करने की सलाह दी थी और उन्हें इसका सेटअप करने में मदद भी की थी.

ये भी पढ़ें: Biggest Grossing Indian Movies 2023: इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई थलापति विजय की Leo, देखें टॉप 5 मूवीज की लिस्ट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button