खेल

shreyas iyer and his mother buys new apartment in mumbai worli worth 2 90 crores

Shreyas Iyer and his Mother 2.90 crore property: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और उनकी मां रोहिणी अय्यर ने मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीद लिया है, जिसकी कीमर 2.90 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार यह अपार्टमेंट मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित है. रिपोर्ट अनुसार 19 सितंबर के दिन प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन हुआ था. श्रेयस अय्यर की बात करें तो उन्हें हाल ही में ईरानी कप 2024 के लिए मुंबई की टीम में जगह दी गई है.

जारी किए गए दस्तावेजों में पाया गया कि श्रेयस अय्यर का यह नया अपार्टमेंट वर्ली के आदर्श नगर में स्थित त्रिवेणी इंडस्ट्रियल सीएचएसएल के दूसरे फ्लोर पर है. इसका माप 525 स्क्वायर फीट है, जिसे श्रेयस और उनकी मां ने 55,238 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के रेट से खरीदा है. दस्तावेजों अनुसार 19 सितंबर को 17.40 लाख रुपये की स्टैम्प ड्यूटी दी गई और उसके बाद 30 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर दिए गए.

मुंबई में पहले भी खरीद चुके हैं घर

ये पहला मौका नहीं है जब श्रेयस अय्यर ने रियल एस्टेट में पैसा इन्वेस्ट किया है. उन्होंने मुंबई की सबसे ऊंची बिल्डिंगों में से एक लोढ़ा वर्ल्ड टावर्स में भी एक घर खरीदा हुआ है. उन्होंने सितंबर 2020 में द वर्ल्ड टावर्स के 48वें फ्लोर पर 2,380 स्क्वायर फीट का घर खरीदा था. इस अपार्टमेंट में 3 कार पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है. वहीं जुलाई 2024 में अय्यर उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए थे, जिन्होंने मुंबई में कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी हुई है.

ईरानी कप में खेलेंगे श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर को 1 अक्टूबर से शुरू हो रहे ईरानी कप के मुंबई बनाम रेस्ट ऑफ इंडिया मैच में मुंबई की टीम की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा. अय्यर को आखिरी बार जनवरी 2024 में भारतीय टीम में खेलते देखा गया था, जब भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही थी. उसके बाद डोमेस्टिक क्रिकेट ना खेलने के कारण अय्यर को BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सूची से बाहर कर दिया था. अब अय्यर नियमित रूप से डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं और टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

यह भी पढ़ें:

BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, ये 3 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे दूसरा टेस्ट; बांग्लादेश की हुई बल्ले बल्ले

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button