जुर्म
आरा में रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति की हत्या, मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच झड़प

<p>बिहार का बढ़ता क्राइम और बेखौफ अपराधी नीतीश सरकार के चुनौती बनते जा रहे है..आरा में रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति की हत्या कर दी गई…तो मूर्ति विसर्जन के दौरान कल दो गुटों के बीच हुई झड़प के बाद मोतिहारी में तनाव पैदा हो गया…उससे पहले गोपालगंज के एक गांव में अंकित हत्याकांड के बाद तनाव बना हुआ है…ये सबकुछ हो रहा है पुलिस के नाक के नीचे…आरा में हर्ष फायरिंग के दौरान एक शख्स मौत हो गई..उसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया लोगों ने सड़क जाम कर दिया</p>