खेल

Shreyas Iyer Rajat Patidar Treated In UK Both Player Ruled Out IPL 2023 Due To Injury

Shreyas Iyer-Rajat Patidar Injury: आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के चोटिल बल्लेबाज रजत पाटीदार इंग्लैंड में अपना इलाज कराएंगे. वहीं टीम इंडिया के बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी अपनी पीठ की सर्जरी कराने यूनाइटेड किंगडम (UK) जा रहे हैं. इसकी पुष्टि शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने की. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2023 में एक भी मैच नहीं खेल पाए और टूर्नामेंट के शुरुआत से बाहर हो गए थे. 

बोर्ड उठाएगा खर्च

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, ‘रजत पाटीदार के बाईं एड़ी की सर्जरी का सारा खर्च बोर्ड खुद उठाएगा. इसी चोट के चलते वह आईपीएल 2023 से पूरी तरह बाहर हुए’. बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा, ‘बोर्ड पाटीदार को सर्जरी के लिए भेजेगा. हालांकि वह केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी नहीं हैं. लेकिन वह लक्षित खिलाड़ी हैं. हम चाहते हैं कि उन्हें बेहतर इलाज मिले’. रजत पाटीदार आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए प्लेऑफ मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलकर सुर्खियों में छा गए थे. इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्हें सर्जरी के लिए भेजने का फैसला लेने से पहले पाटीदार एनसीएस में रिहैब कर रहे थे. 

अगले सप्ताह होगा अय्यर का ऑपरेशन

इस दौरान बीसीसीआई ने कहा कि अगले हफ्ते श्रेयस अय्यर का ऑपरेशन होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने एक बयान में कहा, ‘श्रेयस अय्यर को अगले सप्ताह अपनी पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी करानी है. वह दो सप्ताह तक सर्जन की देखरेख में रहेंगे और उसके बाद रिहैब के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु लौट आएंगे’. श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी. जिसके बाद वह कंगारू टीम के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे. पहले उन्होंने बीसीसीआई और एनसीए की सर्जरी कराने की सलाह को दरकिनार कर दिया था. उनका मानना था कि अगर वह सर्जरी कराते हैं तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के फाइनल समेत 50 ओवर के विश्व कप से बाहर हो जाएंगे. क्योंकि पीठ की चोट से पूरी तरह उबरने में 5-6 महीने का वक्त लगेगा. 

यह भी पढ़ें…

MI vs KKR: हेड-टू हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानें मुंबई-केकेआर मैच की सारी डिटेल्स

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button