भारत

PM Narendra Modi To Address To Joint Meeting Of US Congress Shows Gratitude For America Invitation

Joint Meeting of US Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी संसद (कांग्रेस) की संयुक्त सभा को संबोधित करने का निमंत्रण मिला है. निमंत्रण के अनुसार 22 जून को पीएम मोदी अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त सभा को संबोधित करेंगे. हाल में (1 जून को) अमेरिका से आए निमंत्रण पर पीएम मोदी ने आभार जताया है.

पीएम मोदी ने मंगलवार (6 जून को) को ट्वीट किया, ”मैं सुखद निमंत्रण के लिए हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी, सीनेट के रिपब्लिकन नेता मैककोनेल, सीनेट मेजॉरिटी लीडर चक शूमर और सदन के डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफरीज को सुखद आमंत्रण के लिए धन्यवाद देता हूं.”

ट्ववीट में पीएम मोदी ने आगे लिखा, ”मैं इसे (निमंत्रण) स्वीकार कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और एक बार फिर कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं. हमें अमेरिका के साथ हमारी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी पर गर्व है, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंधों और वैश्विक शांति और समृद्धि के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता की नींव पर बनी है.”

केविन मैक्कार्थी ने PM मोदी को आमंत्रित करते हुए ये कहा

अमेरिकी हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने 2 जून को पीएम मोदी के लिए निमंत्रण पत्र ट्वीट करते हुए लिखा था, ”भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 22 जून को होने वाली कांग्रेस की ज्वाइंट मीटिंग के लिए आमंत्रित करना मेरे लिए सम्मान की बात है. यह अमेरिका और भारत के बीच स्थायी दोस्ती का जश्न मनाने और दोनों देशों के सामने आने वाली वैश्विक चुनौतियों पर बात करने का अवसर होगा.”

यह भी पढ़ें- इस महीने मिस्र के दौरे पर भी जाएंगे पीएम मोदी, 21-24 जून को हो सकता है अमेरिका का दौरा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button