Chatgpt Service Down Across Globe Social Media Is Full Of Reactions Written Chatgpt Is At Capacity Right Now

ChatGPT Service down: ओपन एआई ने पिछले साल ‘चैट जीपीटी’ को लांच किया था. तब से लेकर लगातार ये चैटबॉट सुर्खियों में है. पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि चैट जीपीटी की सर्विस आए दिन डाउन हो रही है. दरअसल, वेबसाइट पर इस कदर ट्रैफिक टूट रहा है कि वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जा रहा है. हालांकि जिन लोगों ने चैट जीपीटी प्लस का सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है वे इसकी सर्विस यूज कर पा रहे हैं. जिन लोगों ने पेड प्लान नहीं लिया है उन्हें अमूमन अब वेबसाइट में एरर दिख रहा है या फिर वेटिंग लिस्ट में ठहरने की बात कही जा रही है.
User reports indicate OpenAI is having problems since 2:21 AM EST. https://t.co/5Vkx451puO RT if you’re also having problems #OpenAIDown
— Downdetector (@downdetector) February 21, 2023
हैरानी की बात ये है कि महज 2 से 3 महीने पहले लांच हुए इस चैटबॉट ने लोगों के ऊपर अपना ऐसा जादू किया है कि वेबसाइट के डाउन होते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ रही है. कुछ यूजर्स का कहना है कि वह अब अपनी 50% चीजें चैट जीपीटी पर ही सर्च करते हैं तो कुछ का कहना है कि वे चैट जीपीटी के बिना नहीं रह सकते. कई ऐसे लोग भी हैं जो ये शिकायत कर रहे हैं कि उन्होंने पेड प्लान लिया है लेकिन फिर भी वेबसाइट डाउन है. जरा ये रिएक्शन पढ़िए कि किस तरह लोग चैट जीपीटी के डाउन होने पर इसके लिए उतावले हो रहे हैं.
News Reels
‘50% तो में इसी से सर्च करता था’
चैट जीपीटी के डाउन होने पर एक यूजर ने लिखा कि उसे चैट जीपीटी चलाने की आदत हो गई है और लगभग 50% सर्च वो अब इसी टूल से करता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि चैट जीपीटी के न होने से उन्हें तकलीफ हो रही है और उनका काम रुक गया है.
It feels like I’m out of the internet without #ChatGPT😢. I Got a habit of using it. 50% plus of my searches are from #ChatGPT.
#AI #ArtificialIntelligence #google #search pic.twitter.com/5DYDiY2wLv
— AYON_SSP (@AyonSsp) February 21, 2023
ChatGPT is down. Not even pro is working. Today is a very important day for me, can you teel us what is going on @OpenAI ? #ChatGPT
— Pablo Markaide (@pmarkaide) February 21, 2023
Yo #ChatGPT I’m paying for your plus membership and I don’t expect to see the ‘at capacity’ message and still not be able to login. I have work to do!
— David 🔥 (@mresponsively) February 21, 2023
Most AI tools are on break today😂
Chatgpt premium users, is the tool active?
— Janet Machuka (@janetmachuka_) February 21, 2023
How come I can’t login even though I subscribe to Chatgpt Plus 🤨 #chatgpt #OpenAI pic.twitter.com/72IcVTWgoE
— Ucit 🇮🇩 (@PBJayaKencana) February 21, 2023
ChatGPT is down. There goes my productivity for the morning…. pic.twitter.com/v2Lf4m5q1T
— Azeem Azhar (@azeem) February 21, 2023
बता दें, चैट जीपीटी की वेबसाइट आए दिन डाउन हो रही है क्योंकि लगातार वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ रहा है. केवल वही लोग चैट जीपीटी की सर्विस लगातार यूज कर सकते हैं जिन्होंने पेड सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है. फ्री में चैटबॉट को यूज करने वाले लोगों को वेबसाइट के बहाल होने तक इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन पर ये कंपनी दे रही 45% तक का डिस्काउंट, फायदा सिर्फ इन्हें मिलेगा