खेल
"Shubman Gill तोड़ेंगे मेरे रनों का रिकॉर्ड", Gill को लेकर Brain Lara की बड़ी भविष्यवाणी

<p>दिग्गज बल्लेबाज़ों में शुमार होने वाले वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा ने भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. दिग्गज ब्रायन लारा ने कहा कि गिल उनके 401* और 501* रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने गिल को मौजूदा वक़्त का ‘मोस्ट टैलेंटेड’ बल्लेबाज़ भी बताया.</p>