लाइफस्टाइल

Shukravar Upay Chant These Mantras On Friday Goddess Lakshmi Will Bring Prosperity

Shukravar ke Upay: हिन्दू पंचाग के अनुसार हफ्ते का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. शुक्रवार के दिन पूरे विधि-विधान से माता लक्ष्मी की समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसती है. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए धार्मिक ग्रंथों में अनेक उपाय बताये गए हैं जिनको करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है. इस दिन किए गए अचूक उपायों से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों की हर कामना पूरी करती हैं.

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा विधि विधान पूर्वक करने से भक्तों की कुंडली में शुक्र दोष भी समाप्त हो जाता है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के कुछ मंत्रों का जाप करने से मां लक्ष्मी जल्दी प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं. आइए जानते हैं मां लक्ष्मी के इन चमत्कारी मंत्रों के बारे में. 

शुक्रवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप

1. मां लक्ष्मी का बीज मंत्र

ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम:।।

यह मां लक्ष्मी का बीज मंत्र है. मां का आशीर्वाद पाने के लिए इस बीज मंत्र का जाप कमल गट्टे की माला से करना चाहिए.

2. श्री लक्ष्मी महामंत्र

ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।

मां लक्ष्मी का यह महामंत्र धन, ऐश्वर्य और सौभाग्य की प्राप्ति कराता है. इस मंत्र का जाप शुक्रवार के दिन 108 बार करना चाहिए. जाप के समय तिल के तेल की दिया जलाना विशेष लाभकारी होता है.

3. धन की समस्या दूर करता है ये मंत्र

ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।।

मां लक्ष्मी धन की देवी हैं. अगर आप किसी आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं या फिर किसी तरह के कर्ज में फंसे हैं तो मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप जरूर करें.

4. सुख-समृद्धि दिलाता है मां का ये मंत्र

या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।

या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥

या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।

सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. इस मंत्र का जाप करने के साथ मां को इत्र और सुंधित पदार्थ अर्पित से घर में खुशहाली आती है.

ये भी पढ़ें – Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर राखी बांधने का ये है सबसे सही मुहूर्त, भद्रा भी नहीं बनेगी बाधा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button