Sunny Deol Revealed No One Wanted To Launch Bobby Deol Fake People Gave Hug Show Fake Respect

Sunny Deol On Fake People In Bollywood: सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वे इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. अपनी सीक्वल फिल्म से एक्टर को काफी उम्मीदें हैं और यही वजह है कि वे फिल्म के प्रमोशन में भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में सनी देओल लगातार इंटरव्यूज दे रहे हैं और इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में फेक लोगों के बारे में बात की.
इंडिया टुडे में छपी एक खबर के मुताबिक सनी देओल ने इस बात का खुलासा किया कि एक वक्त था जब कोई भी उनके भाई बॉबी देओल को लॉन्च करने के लिए तैयार नहीं था. सनी ने कहा- ‘मुझे याद है कि जब मैं बॉबी को लॉन्च कर रहा था तब भी मैं सभी डायरेक्टर्स के पास गया था, लेकिन कोई भी हमारे साथ हाथ मिलाने को तैयार नहीं था.’
‘प्लीज मुझे पाजी न कहें क्योंकि…’
वहीं फिल्म इंडस्ट्री में फेक लोगों पर बात करते हुए सनी देओल ने कहा कि हर इंसान उन्हें आकर गले लगाता है और उनसे ऐसे मिलता है जैसे वे उनसे बहुत प्यार करते हैं लेकिन ये सब फेक हैं. गदर एक्टर ने कहा, ‘बहुत से लोग मुझे पाजी कहते हैं, मैं कहता हूं कि प्लीज मुझे पाजी न कहें क्योंकि आप पाजी का मतलब नहीं समझते हैं. ये एक बड़े भाई के लिए इज्जत है. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो चल रही हैं, चलती रहेंगी.’
11 अगस्त को रिलीज होगी ‘गदर 2’
बता दें कि सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ उनकी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर हिट ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है. फिल्म में उनके साथ एक बार फिर अमीषा पटेल भी सकीना के किरदार में दिखाई देंगी. वहीं फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी लीड रोल्स में दिखाई देंगी. ‘गदर 2’ इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Vivek Mushran Birthday: ‘सौदागर’ बन सिनेमा की दुनिया में छा गया था यह एक्टर, जानें क्या काम कर रहे अब?