मनोरंजन

Siddharth Kiara Grand Welcome In Delhi Newly Wed Couple Also Danced To The Beat Of Dhol

Sidharth Kiara Grand Welcome In Delhi:  सेलिब्रिटी कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​​​और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में एक ट्रेडिशनल वेडिंग फंक्शन में शादी के बंधन में बंधे थे. ग्रैंड वेडिंग के बाद न्यूली वेड कपल 8 फरवरी को जैसलमेर से दिल्ली पहुंचा. वही दूल्हा-दुल्हन कियारा और  सिद्धार्थ का फैमिली ने दिल्ली में ग्रैंड वेलकम किया.

ढोल के साथ हुआ कियारा-सिड का दिल्ली में ग्रैंड वेलकम
दिल्ली पहुंचने के बाद न्यूली वेड सिद्धार्थ और कियारा ने मीडिया से भी मुलाकात की. इस दौरान कपल रेड कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करता नजर आया. वहीं इस दौरान सिद्धार्थ के दिल्ली वाले घर के बाहर जमकर ढोल के साथ नई बहू का स्वागत हुआ. वहीं ढोल की थाप पर कियारा और सिड ने भी दिल खोलकर डांस किया.

 


न्यूली वेड कपल ने रेड कलर के आउटफिट में की ट्विनिंग
शादी के बाद दिल्ली में  कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ट्विनिंग करते हुए रेड ट्रेडिशनल आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रहे थे. जैसलमेर से वेस्टर्न ड्रेस में निकला ये जोड़ा रेड कलर के एथनिक आउटफिट्स में दिल्ली पहुंचा.इस दौरान मिशन मजनू एक्टर व्हाइट पजामा के साथ पेयर किए गए रेड कुर्ते में डैपर दिखे. उन्होंने एम्ब्रॉइडरी वाले शॉल के साथ अपना लुक कंपलीट किया था. वहीं, दूसरी तरफ दुल्हन कियारा रेड सलवार सूट और रेड नेटेड दुपट्टे में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. न्यूली वेड कपल ने मीडिया को पोज देने के बाद मिठाई के डिब्बे भी बांटे.


जैसलमेर में सिड-कियारा ने लिए थे सात फेरे
सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी. कपल की शादी में फैमिली और करीबी दोस्तों के अलावा इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. जिसमें शाहिद कपूर-मीरा राजपूत, जूही चावला, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और ईशा अंबानी भी शामिल हुए थे.

सिड-कियारा ने शेयर की थी शादी की तस्वीर
वहीं शादी के बाद  सिद्धार्थ और कियारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई प्यारी तस्वीरे शेयर की थी. शादी के जोड़े में सजे सिड-कियापा एक-दूसरे में खोए नजर आए थे. तस्वीरों को शेयर करते हुए दोनों ने कैप्शन में लिखा था कि, ‘अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है..आगे की जर्नी के लिए आपके प्यार और आशीर्वाद की जरुरत है.’

ये भी पढ़ें:-Anil Kapoor की एक्टिंग के हैं दीवाने! तो ‘The Night Manager’ से पहले उनकी इन मूवीज का लें OTT पर मजा



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button