siddhnat chaturvedi got slapped by malavika mohanan during shooting of film yudhra actor says I was sitting with ice pack
Siddhnat Chaturvedi And Malvika mohanan: सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द ही फिल्म ‘युध्रा’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनका साथ बतौर लीड एक्ट्रेस मालविका मोहनन देने वाली हैं. सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन दोनों ही इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं. वहीं दर्शकों को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
रिलीज से ठीक पहले सिद्धांत और मालविका अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू में सिद्धांत ने उस घटना के बारे में बताया जब मालविका मोहनन ने उन्हें शूटिंग के दौरान जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था और इसके बाद सिद्धांत की हालत कैसी हो गई थी? ये खुलासा खुद सिद्धांत ने किया है.
मालविका बोलीं- सिद्धांत को बहुत बुरा थप्पड़ मारा था
सिद्धांत चतुर्वेदी ने ये खुलासा टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में किया है. उस घटना के बारे में बात करते हुए पहले मालविका ने कहा कि, ‘हां.. सिद्धांत को बहुत बुरा थप्पड़ मारा गया, हमने फिल्म के पहले शेड्यूल में इस सीन के लिए शूटिंग की थी, और हम अभी भी अपनी केमिस्ट्री बना रहे थे…सीन में, मेरा किरदार युध्रा के किरदार से बहुत नाराज है और यह हमारे डायरेक्टर रवि (उद्यावर) सर थे जो बेहद एक्साइटेड हो गए थे और मुझसे कहा ‘अरे तू मार’.
थप्पड़ खाने के बाद आइस पैक लेकर बैठे रहे सिद्धांत
मालविका अपनी बात कर रही थी इसी बीच सिद्धांत ने उन्हें रोकते हुए कहा कि, और हमने बर्फ और मेरा जबड़ा तोड़ दिया (हंसते हुए).’ मालविका ने आगे कहा कि, ‘साथ ही जिस तरह से सीन शूट किया जा रहा था, अगर मैंने उसे असल में नहीं मारा होता तो यह वाकई नकली लगता…और अगले ही पल, सिद्धांत अपने चेहरे पर आइस पैक लगाए बैठा है (हंसते हुए).’
20 सितंबर को रिलीज ‘युध्रा’
सिद्धांत और मालविका की इस फिल्म का हिस्सा राघव जुयाल, गजराज राव, राज अर्जुन और राम कपूर भी हैं. इसका डायरेक्शन रवि उद्यावर ने किया है. जबकि इसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. युध्रा सिनेमाघरों में 20 सितंबर को दस्तक देगी.