Chennai Super Kings include Dewald Brevis in the team in place of injured Gurjapneet csk junior ab ipl 2025

Dewald Brevis Replaced Gurjapneet CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने मास्टर स्ट्रोक खेला है. चेन्नई ने शुक्रवार को चोटिल तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जगह दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल किया है. ब्रेविस 2.2 करोड़ रुपये में चेन्नई में शामिल हुए हैं.
दुनिया के सबसे रोमांचक युवा क्रिकेटरों में से एक डेवाल्ड ब्रेविस को जूनियर एबी के नाम से भी जाना जाता है. ब्रेविस दुनिया भर की फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में खेल चुके हैं. वह आईपीएल में भी खेल चुके हैं. आईपीएल में ब्रेविस मुंबई इंडियंस के लिए खेले हैं.
डेवाल्ड ब्रेविस ने इसी साल 2025 में दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग में 184.17 के स्ट्राइक रेट से 291 रन बनाए थे. वह इस लीग में MI केपटाउन के लिए खेले थे और टीम को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा किया था. वह लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में छठे स्थान पर रहे थे.
आईपीएल ने मीडिया को दिए बयान में कहा, “चेन्नई सुपर किंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के बचे हुए मैचों के लिए चोटिल गुरजपनीत सिंह की जगह दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल करने का फैसला किया है.”
21 साल के डेवाल्ड ब्रेविस इससे पहले 2022 और 2024 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और उन्होंने 10 मैच खेले थे. उन्होंने 81 टी20 मैच खेले हैं और 1787 रन बनाए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवाल्ड ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. ब्रेविस आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. हालांकि, उनके ना बिकने पर हर कोई हैरान रह गया था.
And now, Dewald Brevis is Yellove! 💛#WhistlePodu #Yellove 🦁💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 18, 2025
🚨 BREVIS TIME IN CSK. 🚨
– Dewald Brevis has replaced Gurjapneet Singh in CSK squad for IPL 2025. pic.twitter.com/csnTTQmhv9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 18, 2025