मनोरंजन

Sunny Deol Son Karan Deol Got Engaged Wedding Likely After Few Months Read Here

Sunny Deol Son Karan Deol Engagement: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें सनी देओल (Sunny Deol) को नाम हमेशा शामिल रहेगा. देओल फैमिली अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती हैं. मौजूदा समय में सनी देओल के बेटे और एक्टर करण देओल (Karan Deol) का नाम काफी सुर्खियां बटोर रहा है. बताया जा रहा है कि सनी के लाडले करण देओल की ने गुपचुप तरीके से सगाई रचा ली है और जल्द ही करण शादी करने जा रहे हैं. 

क्या करण देओल की हो गई सगाई

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक सनी देओल के बेटे करण देओल की सगाई हो गई. कुछ महीने पहले करण देओल ने बिना किसी शोर शराबे के सगाई रचा ली है. रिपोर्ट के अनुसार करण देओल की मंगेतर फिल्म इंडस्ट्री से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं रखती हैं. इस सगाई में पूरी देओल फैमिली शामिल रही. वहीं इस इंटीमेट रिंग सेरेमनी में करण के दादा और दादी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी भी इस कपल को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे.

साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि रिंग सेरेमनी के बाद अब करण देओल की शादी जल्द ही होने वाली हैं. खबर में बताया गया है कि हो सकता है कि अगले महीने करण देओल की शादी हो सकती है. इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई करण देओल की मंगेतर के बारे में जानने को लेकर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं करण देओल

सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर चुके हैं. साल 2019 में करण देओल (Karan Deol) ने फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के जरिए हिंदी सिनेमा में कदम रख चुके हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन खुद करण के पिता और एक्टर सनी देओल ने किया था. जबकि बी टाउन एक्ट्रेस शहर बाम्बा इस फिल्म में लीड रोल में मौजूद रहीं. 

यह भी पढ़ें- Om Prakash: कभी स्पॉट ब्वॉय थे ऋतिक के नाना, ‘आपकी कसम’ से करियर को दी थी नई उड़ान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button