मनोरंजन

Sidharth Malhotra Kiara Advani Sangeet Ceremony Latest Update Play List Out

Sidharth Kiara Wedding Sangeet: कई महीनों से चली आ रही शादी की अटकलों के बाद अब आखिराकार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में बस कुछ ही समय बचा है. लव बर्ड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों की प्री-वेडिंग सेरेमनी पहले से ही चल रही है, जिसमें शाहिद कपूर, पत्नी मीरा राजपूत और करण जौहर जैसे सेलेब्स पहले ही ईशा अंबाई हिस्सा ले चुके हैं.

आज के लिए क्या-क्या है प्लान

जूम एंटरटेनमेंट के अनुसार, युगल आज सूर्यगढ़ के कोर्टयार्ड में वेलकम लंच का आयोजन करेंगे, इसके बाद शाम को सनसेट पैटियो में संगीत समारोह होगा. इससे पहले मेहमानों के इंजॉय के लिए एक खास कार्निवल रखा गया है जिसमें कई प्रकार की एक्टिविटीज होंगी और मेहमानों की इंजॉयमेंट का पूरा ख्याल रखा जाएगा. 

आउट हुई संगीत प्ले लिस्ट

संगीत के लिए, सिद्धार्थ और कियारा दोनों के परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर विशेष परफॉर्मेंस तैयार किया है. रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि इस प्ले लिस्ट में ‘काला चश्मा’ और ‘नचदे ने सारे’ जैसे कई लोकप्रिय गाने, जुग जुग जीयो से ‘बिजली’, ‘रंगिसारी’, स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ‘डिस्को दीवाने’ और अन्य गाने संगीत समारोह के लिए बजाए जाएंगे.

कार्निवल करेंगे आयोजित

कियारा और सिद्धार्थ ने कथित तौर पर अपनी शादी को एक कार्निवल में बदल दिया है. मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए कस्टमाइज्ड आकर्षक चूड़ी स्टॉल, लेहरिया दुपट्टा/साड़ी स्टॉल, लकड़ी के हस्तशिल्प और अन्य सहित कई स्टालों का आयोजन किया जाएगा. लोकनृत्य और गायक भी अतिथियों का मनोरंजन करते रहेंगे.

 यह भी पढ़ें- Sidharth Kiara Wedding: शादी से पहले ही सिड-कियारा के बच्चे को लेकर हुई भविष्यवाणी, ऐसी रहेगी कपल की मैरिड लाइफ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button