मनोरंजन

Sidharth Malhotra note for fans on instagram to alert from Scam said your safety is my priority

Sidharth Malhotra Note for Fans: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम पर ठगी होने की खबर आई है. इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने ही दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें एक नोट लिखकर फैंस को इस स्कैम के जरिए एलर्ट किया है और कहा है कि उनके नाम पर कोई भी स्कैम हो तो उसपर ध्यान नहीं दिया जाए.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक पोस्ट के जरिए नोट शेयर किया गया है. इसमें उन्होंने फैंस को अलर्ट करते हुए कई बातें लिखी हैं. ये किसी के साथ भी हो सकता है इस पोस्ट से आप सतर्क हो सकते हैं.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया फैंस के लिए पोस्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने उस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘मेरे सभी फैंस के लिए…’ इस कैप्शन के साथ सिद्धार्थ ने लंबा पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने फैंस से अलर्ट रहने के लिए कहा है.


फ्रॉड एक्टिविटी का किया खुलासा
इस पोस्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, ‘मुझे पता चला है कि कुछ फ्रॉड एक्टिविटी और स्कैम सोशल मीडिया पर मेरे नाम से हो रहा है. इसमें ऐसा दावा किया गया है कि मै मेरी फैमिली और मेरे फैंस से पैसा मांग रहे हैं.’

‘झूठी अफवाह ना फैलाएं…’
सिद्धार्थ ने आगे लिखा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि ना ही मैं, ना मेरे परिवार के लोग और ना मेरा कोई समर्थक सोशल मीडिया पर ऐसा कोई काम कर रहा है. अगर आपके संपर्क में ऐसा कोई फर्जीवाड़ा होता है तो उसके लिए शिकायत करें. झूठी अफवाह ना फैलाएं. मेरे फैंस समेरी सबसे बड़ी ताकत हैं. आपका भरोसा और आपकी सुरक्षा मेरे लिए सबसे पहले है. बिग लव एंड हग.’

पुलिस में शिकायत करने की दी सलाह
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने नाम पर चलने वाली ठगी का खंडन किया है. फैंस को सावधान करते हुए बताया है कि वो या उनकी टीम या उनकी फैमिली में कोई ऐसा नहीं कर रहा है. अगर किसी के साथ ऐसा होता है तो वो इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करा सकता है.

यह भी पढ़ें: Radhika Merchant के परिवार में कौन-कौन है? मुकेश अंबानी के समधी के पास कितनी दौलत है? जानें सब कुछ



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button