sikandar advance booking box office collection sunny deol jaat can make salman khan movie flop

Sikandar Box Office Collection: सलमान खान स्टारर और गजनी बनाने वाले डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट दिख रहा है, लेकिन कुछ ऐसी वजहें भी सामने आई हैं जो सलमान खान की फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असर डाल सकती हैं.
सलमान खान करीब 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनकी लास्ट रिलीज टाइगर 3 साल 2023 में आई थी. अब सिकंदर के साथ सलमान भले ही हाई ऑक्टेन एक्शन के साथ अपने चिर-परिचित अंदाज में आ रहे हैं, लेकिन फिर भी रिलीज के पहले फिल्म का वैसा बज नहीं दिख रहा है जैसा सलमान जैसे स्टारडम के लिए होना चाहिए. तो चलिए जानते हैं उन वजहों को जिनकी वजह से सलमान खान की सिकंदर के बॉक्स ऑफिस पर नेगेटिव असर पड़ सकता है.
पहली वजह: Sikandar Advance Booking में नहीं बना पाई रिकॉर्ड
सिकंदर की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है और फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, फिल्म ने स्टोरी लिखे जाने तक 1.5 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. भले ही ये डेटा देखने और सुनने में ज्यादा लग रहा हो, लेकिन सलमान की लास्ट रिलीज टाइगर 3 से तुलना करने पर असली तस्वीर सामने आती है. साल 2023 की टाइगर 3 ने पिंकविला के मुताबिक, टॉप मल्टीप्लेक्स चेन्स में 3 लाख टिकट एडवांस बुकिंग में बिक गए थे. अभी फिल्म के रिलीज होने में कुछ ही घंटे बचे हैं और ऐसा नहीं लग रहा है कि फिल्म इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी.
दूसरी वजह: Jaat रोक देगी सिकंदर की स्पीड
हो सकता है सिकंदर बहुत अच्छी फिल्म हो या फिर ये भी हो सकता है कमजोर. ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ भी अगर मिलता है तो भी इसके 11 दिन बाद 10 अप्रैल को सनी देओल की जाट रिलीज हो रही है. जिसे नई रिलीज होने का फायदा मिलेगा और बड़ी संख्या में लोग देखने जाएंगे. जाहिर है कि सिकंदर के पास छावा जैसा टाइम नहीं है.
छावा की बढ़िया कमाई की एक वजह यह भी थी कि फिल्म के रिलीज होने के डेढ़ महीने बाद तक कोई बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हुई. लेकिन सिकंदर की रिलीज के अगले हफ्ते ही जाट रिलीज होने से दर्शक बंट जाएंगे. जिसका असर सीधे-सीधे सिकंदर की कमाई पर पड़ेगा. यानी सिकंदर के पास कुछ ही टाइम रहेगा जिसमें वो ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकती है.
तीसरी वजह: साउथ में सिकंदर के Imax में कम शोज
बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक, सिकंदर को बेंगलुरु में आईमैक्स स्क्रीन में सिर्फ 2 शो मिले हैं, जबकि मोहनलाल की एल2 एम्पुरान को 3 शो मिले हैं. चेन्नई में भी भाईजान की फिल्म को 1 ही स्क्रीन में शो मिले हैं जबकि बाकी शो मोहनलाल की फिल्म ले गई है. कोच्चि और त्रिवेंद्रम में तो ये शो मिलने की संभावना और कम हो गई है क्योंकि एल2 पहले से ही ऐतिहासिक कमाई कर रही है.
इसके अलावा, मुंबई में पहले दिन सिकंदर को जियो वर्ल्ड प्लाजा में सिर्फ एक आईमैक्स शो मिला है क्योंकि एल2 एम्पुरान को पहले ही 4 शो दिए जा चुके हैं. इसके अलावा, 4 अप्रैल को हॉलीवुड फिल्म अ माइनक्राफ्ट भी रिलीज हो रही है, जिससे आईमैक्स के शो जो काफी महंगे होते हैं उसके पास भी चले जाएंगे. ऐसे में सिकंदर की महंगी टिकटों से कमाई पर असर पड़ेगा.
सलमान खान का स्टारडम आएगा काम!
हालांकि, ये आंकड़े शुरुआती हैं और अभी फिल्म रिलीज भी नहीं हुई है. इसलिए असली तस्वीर तभी पता चलेगी जब फिल्म रिलीज होगी. हो सकता है कि सलमान खान का स्टारडम सनी देओल की जाट पर भारी पड़ जाए और ये फिल्म सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन जाए. इसके अलावा, विक्की कौशल की छावा के बाद साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर भी.
और पढ़ें: ‘एल2: एम्पुरान’ से ‘सिकंदर’ को नहीं होगा कोई नुकसान, आज का कलेक्शन है सबूत