मनोरंजन

Sikandar Ka Muqaddar Fame Jimmy Shergill Birthday Special Know His Fees Net Worth Full Details

जिमी शेरगिल ने अपना करियर गुलज़ार निर्देशित फ़िल्म ‘माचिस’ से शुरू किया था. इस फिल्म में वो भले ही मेन लीड में नजर ना आए हो, लेकिन उनके काम को काफी सराहा गया था.

जिमी शेरगिल ने अपना करियर गुलज़ार निर्देशित फ़िल्म ‘माचिस’ से शुरू किया था. इस फिल्म में वो भले ही मेन लीड में नजर ना आए हो, लेकिन उनके काम को काफी सराहा गया था.

यही वजह है कि ‘माचिस’ के बाद जिमी शेरगिल की झोली में आदित्य चोपड़ा की ‘मोहब्बतें’ आ गिरी. जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे दिग्गजों सितारों के साथ काम किया.

यही वजह है कि ‘माचिस’ के बाद जिमी शेरगिल की झोली में आदित्य चोपड़ा की ‘मोहब्बतें’ आ गिरी. जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे दिग्गजों सितारों के साथ काम किया.

इस फिल्म में उनका रोमांटिक किरदार था. जिसके जरिए वो बड़े पर्दे पर ऐसे छाए कि आज भी फैंस उन्हें बॉलीवुड का चॉकलेटी बॉय कहते हैं. फिल्म ने रातोंरात जिमी को स्टार बना दिया था.

इस फिल्म में उनका रोमांटिक किरदार था. जिसके जरिए वो बड़े पर्दे पर ऐसे छाए कि आज भी फैंस उन्हें बॉलीवुड का चॉकलेटी बॉय कहते हैं. फिल्म ने रातोंरात जिमी को स्टार बना दिया था.

यहां से उनके करियर ने ऐसी उड़ान भरी कि वो

यहां से उनके करियर ने ऐसी उड़ान भरी कि वो “मेरे यार की शादी है,” “दिल है तुम्हारा,” “हासिल,” “मुन्ना भाई एमबीबीएस,” “लगे रहो मुन्ना भाई,” और “ए वेडनसडे” जैसी कई शानदार फिल्मों में नजर आए.

इसके बाद उन्हें

इसके बाद उन्हें “तनु वेड्स मनु,”, “साहेब, बीवी और गैंगस्टर” और “तनु वेड्स मनु रिटर्न्स.” के जरिए भी खूब शोहरत मिली. हालांकि लंबे करियर में जिमी ने चार-पांच नहीं बल्कि 50 फ्लॉप फिल्में भी दी. लेकिन फैंस ने उन्हें कभी नकारा नहीं.

वहीं हिंदी के अलावा जिमी ने पंजाबी सिनेमा में भी खूब नाम कमाया और नीरू बाजवा समेत कई बड़ी हीरोइन्स के साथ सुपरहिट फिल्में दी.

वहीं हिंदी के अलावा जिमी ने पंजाबी सिनेमा में भी खूब नाम कमाया और नीरू बाजवा समेत कई बड़ी हीरोइन्स के साथ सुपरहिट फिल्में दी.

कभी ‘माचिस’ के लिए 50-60 हजार की फीस लेने वाले जिमी शेरिगल आज एक फिल्म करीब 2 करोड़ रुपये की फीस वसूलते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ करीब 76 करोड़ रुपए है.

कभी ‘माचिस’ के लिए 50-60 हजार की फीस लेने वाले जिमी शेरिगल आज एक फिल्म करीब 2 करोड़ रुपये की फीस वसूलते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर की नेटवर्थ करीब 76 करोड़ रुपए है.

Published at : 01 Dec 2024 07:13 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

बॉलीवुड वेब स्टोरीज

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button